Archived

सबरीमाला मंदिर प्रमुख बोले: औरतों की शुद्धता जाँच के बाद मंदिर में होगा प्रवेश, मचा बवाल

Special News Coverage
23 Nov 2015 4:39 PM IST
campain
साभार : फेसबुक - Happy To Bleed

तिरुवनंतपुरम : सबरीमाला मंदिर प्रशासन ने मंदिर में महिलाओं के प्रवेश से पहले उनकी शुद्धता की जाँच करेगी। दरअसल मंदिर प्रमुख का कहना है कि मासिक धर्म टेस्ट करने वाली मशीन के इजाद के बाद ही महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत मिलेगी। सबरीमाला मंदिर के प्रमुख ने कहा कि औरतों की शुद्धता के बारे में पता लगा पाना मुश्किल होता है। उनके इस बयान के बाद महिलाओं में जमकर आक्रोश है।

मंदिर प्रशासन के अध्यक्ष प्रयार बालकृष्णन ने कहा था जिस तरह से ऐसी मशीनें जो हथियार रखे हुए शख्स के बारे में बता देती हैं, ठीक वैेसे ही जब महिलाओं की शुद्धता की जांच करने वाली मशीन का इजाद होगा तो औरतों को मंदिर में प्रवेश के बारे में सोचा जाएगा।

सोशल साइट्स हैप्पी टू ब्लीड नाम का एक कैंपेन
निकिता आजाद नाम की एक लड़की ने उन्हें खत लिखा जो बाद में एक बड़े अभियान में तब्दील हो गया। मंदिर प्रशासन के खिलाफ महिलाएं जमकर सोशल साइट्स के जरिए अपनी भड़ास निकाल रही हैं। लोगों ने ( ‪#‎HappyToBleed‬) हैप्पी टू ब्लीड नाम का एक कैंपेन भी चलाया है।

फेसबुक पेज पर लोगों का कहना है कि मंदिर प्रशासन के इस बयान से महिलाओं के लिए लोगों के मन में भ्रम और मजबूत होगा। मंदिर प्रशासन के खिलाफ अभियान चला रहे लोगों ने महिलाओं से अपील की है कि वो लोग सैनिटरी नैपकिन या फोटो डालकर हैप्पी टू ब्लीड अभियान का हिस्सा बनें।
https://www.facebook.com/events/757746744337128/
Next Story