Archived

बरेली : हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

Special News Coverage
21 Nov 2015 5:17 PM IST
murder


बरेली (देशदीपक गंगवार) : गोली मारकर हत्या करने के बाद हिस्ट्रीशीटर का शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। उसका शव देखकर चालक ने ट्रेन रोक दी। मारे गए हिस्ट्रीशीटर पर दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसकी हत्या का मुकदमा देर रात तक दर्ज नहीं कराया गया है। शुक्रवार सुबह लखनऊ से आनन्द विहार एक्सप्रेस सुबह सात बजकर चालीस मिनट पर बरेली की ओर जा रही थी, तभी चालक ने रेलवे लाइन पर शव देखकर ट्रेन को रोक दिया। देखते ही देखते घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई।

मृतक की शिनाख्त मुहल्ला फर्रखपुर निवासी नन्हे (50) पुत्र अमजद अंसारी के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक नन्हें हिस्ट्रीशीटर था और उस पर लूट, डकैती, पशु तस्करी समेत दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। ट्रेन से कटे शव को देखकर परिजनों ने धारदार हथियार से हत्या किए जाने का आरोप लगाया। उधर शव मिलने की सूचना रेलवे के कीमैन सोमपाल ने स्टेशन मास्टर को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उस वक्त तक पुलिस इसे हादसा ही मान रही थी।


पोस्टमार्टम में निकली गोली :
पुलिस घटना को ट्रेन हादसा तो परिजन हत्या करार दे रहे थे। मगर जब पोस्टमार्टम हुआ तो उसमें नन्हे के सीने में 315 बोर की गोली मारे जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद साफ हुआ कि उसकी हत्या हुई और हादसा दर्शाने को शव पटरी पर फेंक दिया गया।

आपको बता दें नन्हे इन दिनों गुजरात में रहकर नौकरी करने लगा था। दीपावली की छुट्टियां होने पर वह घर आया था। शुक्रवार रात उसे गुजरात जाना था लेकिन मौत नसीब हुई। तड़के वह सोकर उठा और शौच के लिए पास ही स्थित रेलवे लाइन पर गया, वहीं किसी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

वहीं, पुलिस ने बताया कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। साथ ही परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। उन लोगों ने दफन के बाद आने की बात कही है। तभी कार्रवाई की जाएगी।

Next Story