Archived

मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपियों से जेल में मिले मोदी सरकार के मंत्री संजीव बालियान

Special News Coverage
8 Dec 2015 1:40 PM IST
sanjeev baliyan

मुज़फ्फरनगर : मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान ने सोमवार को मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपियों से जेल में मुलाकात की। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस मुलाकात में बालियान ने आरोपियों को मदद का भरोसा भी दिलाया। जिन लोगों से उन्‍होंने मुलाकात की, उन पर दंगों में हत्‍या और बलात्‍कार के आरोप दर्ज हैं। साल 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान 60 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जबकि 40,000 विस्‍थापित हो गए थे।

मुजफ्फरनगर जिला जेल के जेलर एएन. त्रिपाठी ने भी यह बात कन्फर्म की। उन्होंने कहा, "केंद्रीय मंत्री (संजीव बालियान) ने मुजफ्फनगर दंगे के आरोपियों इंद्रपाल, कपिल, पुष्पेंद्र औऱ गौरव से सोमवार को मुलाकात की है।" जेल के रिकॉर्ड के मुताबिक, इंद्रपाल 22 अगस्त 2014 से और पुष्पेंद्र एक नवंबर 2014 से जेल में बंद है। वहीं, कपिल और गौरव अक्टूबर 2014 से जेल में हैं।

गौरतलब है कि संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से सांसद हैं और 2013 में हुए दंगों के मामले में उन पर भी गंभीर आरोप लग चुके हैं।
Next Story