Archived

यूपी : 21 साल की रूपम शर्मा बनी ग्राम प्रधान

Special News Coverage
13 Dec 2015 4:07 PM GMT
Roopam sharma gram pradhan

बस्ती : बस्ती जिले में हर्रैया ब्लॉक के डुहवा मिश्र गांव की 21 साल की लड़की रूपम शर्मा ने ग्राम प्रधान का चुनाव जीत कर दिग्गजों को अपने तेवर दिखा दिए हैं।

रूपम बीए सेकंड इयर की स्टूडेंट हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 134 वोटों से हराकर गांव के विकास की कमान संभाल ली है।

रूपम ने चुनाव जीतने के बाद एनबीटी से बातचीत में कहा, 'मैं आईएएस बनकर समाज की सेवा करना चाहती थी, लेकिन प्रधान बनाकर गांव वालों ने मुझे यह मौका पहले ही दे दिया है। प्रधान बनने के बाद अब मेरा पहला उद्देश्य गांव का विकास करना है, ताकि लोगों का भरोसा मुझ पर बना रहे।'

रूपम ने कहा, 'मुझे लगता है गांव में गंदी राजनीति कर लोगों को उलझाने वाले नेताओं के दिन पूरे हो गए हैं। अब गांव के लोग पढ़े-लिखे और युवाओं को महत्व दे रहे हैं। सिर्फ जरूरत है, अपने अच्छे कामों से उनका भरोसा जीतने की।'

रूपम ने कहा है कि उनका लक्ष्य वयस्कों के साथ ही गांव के युवाओं की समस्याओं को दूर करना होगा। रूपम का मानना है कि राजनीति में युवाओं के आने से ही इसकी तस्वीर बदल सकती है और इसके लिए उन्हें आगे आना चाहिए।
Special News Coverage

Special News Coverage

    Next Story