Begin typing your search...

मतदाता सूची मे हेराफेरी करने वाले नपंगे बीएलओ - जिलाधिकारी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
unnamed (5)
श्रावस्ती (अतुल पाण्डेय): राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची में मतदताओं के नामों के परिर्वधन, संशोंधन एंव विलोपन की कार्यवाही प्रधान पंचायत के सामान्य निर्वाचन 2015 के दृष्टिगत कतिपय कारणों से पात्र व्यक्तियों के छूटे नामो को मतदाता सूची में सम्मलित किये जाने त्रुटिपूर्ण नामो का संशोंधन किये जाने अपात्र व्यक्तियों के नामो को बिलोपित किये जाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है इन कार्यो में लगे अधिकारी/ कर्मचारी पूरी ईमानदारी से त्रुटिहीन मतदाता सूची तैयारी करे तकि प्रधान निर्वाचन बिना किसी बाधा के शन्ति पूर्ण ठंग से कराया जा सके उक्त निर्देश कैम्प सभागार मे सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारो एंव मतदाता सूची से जुडे अधिकारियों / कर्मचारियों के साथ बैठक के दौरान जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचनाधिकारी आर0 विक्रम सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिया है। जिलाधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि मतदाता सूची शुद्ध होती है तो निर्वाचन कराने में आसानी हो जाती है, पूर्व निर्वाचन के दौरान जिन - जिन ग्राम पंचायतो में मतदाता सूची के अशुद्ध होने की श्किायतें मिली हैं सम्बन्द्धित बीएलओ को हटाने के आदेश देने के साथ ही उनके स्थान पर एबीएलओ नियुक्त करने का जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया है। इसके साथ ही बैठक में उपस्थित रजिस्ट्रार, कानूनगोओ को भी त्रुटिहीन मतदाता सूची तैयार कराने की हिदायत दी गई है।


साथ ही जिला मजिस्ट्रेट ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी बीएलओ की बैठक करके प्रत्येक दशा में त्रुटिहीन मतदाता सूची तैयार करायें ताकि 8 नवम्बर से प्रथम चरण के विकासखण्ड हेतु प्राप्त आवेदनो की जांच फीडिंग प्रूफरीडिंग तथा प्रकाशन का कार्य प्रारम्भ कराया जा सके। पूर्व में सम्पन्न जिलापंचायत एंव क्षेत्र पंचायत निर्वाचन के दौरान मतदाता से लेकर मतगणना में लगे तमाम प्रभारियों आरओ एआरओ एंव व्यवस्था से जुड अधिकारियों के कार्याेकी समीक्षा भी की गई।



style="display:inline-block;width:336px;height:280px"
data-ad-client="ca-pub-6190350017523018"
data-ad-slot="4376161085">




इस दौरान स्थिलता बरतने पर कई अधिकारियों को जिलाधिकारी ने फटकार लगाते हुए भविष्य में होने वाले पंचायत निर्वाचन प्रधानी के दौरान पुनरावृति न करने का आदेश दिया है जिलाधिकारी ने कहा कि इसबार प्रधानी चुनाव में जिनके कार्य स्थिल मिले उन्हें ड़डित एंव बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी आरबी सोनकर सी डी ओं एन पी सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहे।


style="display:inline-block;width:336px;height:280px"
data-ad-client="ca-pub-6190350017523018"
data-ad-slot="4376161085">

Special News Coverage
Next Story