Archived

राम मंदिर पर बोले शिवपाल, अब न कहीं से ईंट उठेगी न कहीं ईंट लगेगी

Special News Coverage
8 Jan 2016 1:51 PM GMT
shivpal yadav

लखनऊः भाजपा नेता पूर्व मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तारीख का एलान कर राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर हलचल मचा दी है। उनके इस बयान के बाद पॉलिटिकल रिएक्‍शंस आने शुरू हो गए हैं। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अयोध्या में किसी भी तरह से मंदिर का निर्माण नहीं हो सकता है। कोर्ट के आदेश के बिना वहां एक ईंट भी नहीं रखी जा सकती है। अब न कहीं से ईंट उठेगी न कहीं ईंट लगेगी।


सभी मुद्दों पर असफल बीजेपी
स्वामी के राम मंदिर निर्माण के एलान पर बोले जिलानी- कौम को भड़काने वाला बयानशिवपाल के मंच से बूथ कैप्चरिंग का आरोपी मंत्री अरेस्ट, पुलिस ने किया रिहाशिवपाल ने BJP पर साधा निशाना-कहा जो वह कहती है कभी पूरा नहीं करती
- वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अयोध्या में मंदिर तो क्या, कोई कोर्ट के आदेश के बिना एक ईंट भी नहीं लगा सकता। राम मंदिर मुद्दे पर बोले मंत्री शिवपाल यादव, अब न कहीं से ईंट उठेगी,न कहीं ईंट लगेगी,कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा

- केंद्र सरकार आतंकवाद सहित सभी मुद्दों पर असफल साबित हो रही है।
- बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद जनता से किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया है।
-बुक्कल नवाब के बयान पर बोले शिवपाल यादव, 'उन्होंने अयोध्या में तो नहीं कहा,कि वहीं मंदिर बनेगा'।

ये भी पढ़ें में मुस्लिम हूँ लेकिन राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में चाहता हूँ – बुक्कल नवाब

कानून व्‍यवस्‍था की तारीफ की
- शिवपाल सिंह यादव ने यूपी की कानून व्यवस्था को बाकी राज्यों से बेहतर बताते हुए कहा कि राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी,यूपी का लॉ एंड ऑर्डर देश में सबसे अच्छा।

- जिला पंचायत चुनाव में बागियों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि ऐसे बागियों पर आगे भी कार्रवाई होगी। बागियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी,उन्नाव में कुलदीप सेंगर सपा प्रत्याशी थे।

- शिवपाल आगे कहा कि 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी पूर्ण बहुमत से दोबारा सत्‍ता में आएगी।
- इसकी वजह है कि समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के विकास के लिए कई सफल योजनाएं बनाई हैं।
- उन्‍होंने प्रदेश के सभी डीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रदेश में ठंड और भूख से मौत हुई तो उस जिले के डीएम को बख्शा नहीं जाएगा।
- पीलीभीत गैंगरेप मामले पर मंत्री ने कहा कि मामले में तुरंत केस दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-पूरे देश में कहीं भी अच्छे दिन नहीं हैं,गंगा के लिए सरकार काम कर रही


राम मंदिर निर्माण को लेकर और किसने, क्‍या कहा?
- बीजेपी सांसद और फायर ब्रांड नेता साक्षी महाराज ने कहा कि राम मंदिर से सभी देशवासियों की आस्था जुड़ी हुई है।
- जब हम 2019 के आम चुनावों में जाएंगे, तब तक राम मंदिर बन चुका होगा।
- यूपी के चुनाव में हम सबका साथ-सबका विकास के नारे के साथ ही जाएंगे और सत्ता में आएंगे।
- गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना तय है।
- राम मंदिर को बनने से कोई रोक नहीं सकता है।
- राम मंदिर का निर्माण सभी की सहमति और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ध्यान में रखकर ही किया जाएगा।
Next Story