Begin typing your search...
अखलाख के परिजनों को मिले नोएडा में फ़्लैट

नोएडाः यूपी के दादरी में हुए अखलाख की मौत के बाद हुए बिबाद के बाद मुख्यमंत्री ने चार फ्लेट दिए थे। बिसाड़ा में हुए बीफ की अफवाह के बाद अखलाख की कुछ लोगो ने हत्या कर दी गयी थी, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने पीड़ित के परिवार को फ्लैट देने का वादा किया था जिसें आज प्रदेश सरकार ने पूरा कर दिया। अखलाख के भाइयो और उसके लड़के को ग्रेटर नोएडा के पी 2 सेक्टर में चार फ्लैट दिए गए है, ये फ्लैट कैसिया सोसायटी में है। अखलाख के परिजनों को मिले नोएडा में फ़्लैट।
अथॉरिटी ने इन्हें 40 स्कावयर मीटर के फ्लैट अंवाटित किये है, इन्हीं फ्लैटों को देखने के लिए आज मृतक अखलाख के भाई जान मोहमद ग्रेटर नोएडा पहुंचें,वहीं उनका पूरा परिवार फ्लैट पाने के बाद काफी खुश है।
प्रदेश सरकार ने अखलाख के परिवार और उसके भाइयो को मुआवजें के रूप में 45 लाख रुपए दिए थे जिनमें से 30 लाख रुपए अखलाख की पत्नी को जबकि 5-5 लाख रुपए उसके भाइयो को दिए गए थे।
साथ ही चारो भाइयो को फ्लैट देने का वादा भी किया गया था ,जिसे प्रदेश सरकार ने आज पूरा कर दिया,यूपी के मुख्यमंत्री की इस पहल से मृतक अखलाख के परिवार वाले काफी खुश है।
Next Story