
Archived
दाढ़ी और टोपी देख कर मार दिए विधायक हाजी इरफान: आबिद
Special News Coverage
14 March 2016 12:23 PM IST

बदायूं
बदायूं सदर के विधायक व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने आज विवादास्पद बयान दिया है। जिला अस्पताल के सीएमएस को आरएसएस की मानसिकता का बताते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि दाढ़ी और टोपी देख कर हाजी इरफान को मार दिया।
जिला अस्पताल में शनिवार दोपहर निरीक्षण करने पहुंचे दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने कहा कि विधायक हाजी इरफान जिला अस्पताल में सही हालत में पहुंचे थे, लेकिन दाढ़ी और टोपी देख कर सीएमएस ने गलत उपचार करना शुरू कर दिया। उन्होंने सीएमएस पर आरएसएस की मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा कि वे किसी कर्मचारी को नमाज तक नहीं पढ़ने देते हैं।
आबिद रजा के इस बयान पर बवाल होना निश्चित है, ऐसे में विशेष ध्यान देने की बात यह है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस बयान को किस तरह लेते हैं?
Next Story