Begin typing your search...
यूपीः सीएम-11 ने 1 रन से जीता रोमांचक क्रिकेट मैच

लखनऊ
आईएएस वीक में खेले जा रहे सीएम और आईएएस-11 के बीच क्रिकेट मैच का रोमांच इंडिया-पाकिस्तान मैच से कम नहीं है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएम-11 ने 127 रन बनाए हैं जिसमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 50 रन बनाए हैं। ला मार्टिनियर कॉलेज के ग्राउंड में खेले जा रहे इस मैच में मुख्यमंत्री की टीम की जीत की उम्मीद अधिक है, पहले भी जीत का सेहरा सीएम इलेवन के सिर बंधता आया है।
सीएम को चियर्स करने के लिए मॉडल पूनम पांडे भी पहुंचीं। पूरे मैच की कमेंटरी मंदिरा बेदी ने की। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने खूब मैच प्रैक्टिस की है।
आपको बता दें, अब तक दोनों टीमों के बीच जितने भी मैच हुए हैं, उसमें सीएम-11 का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। सीएम-11 ने 20 ओवर में बनाए 127 रन बनाये है। वहीं सीएम अखिलेश 50 रन बनाकर आउट हो गए। सीएम-11 ने 20 ओवर में 127 रन बनाए है। आईएएस-11 को 20 ओवर में 128 रन का लक्ष्य को पार करना था।
ये है सीएम की टीम
अखिलेश यादव (कप्तान), रघुराज प्रताप सिंह, इरफान सोलंकी, तेज प्रताप सिंह यादव, नीरज शेखर, अभिषेक मिश्र, कमाल अख्तर, रेहान खां, पवन पांडेय, सन्नी यादव, राकेश सिंह, योगेश प्रताप सिंह।
ये है आईएएस अफसरों की टीम
नवनीत सहगल(कैप्टन), आलोक रंजन, भुवनेश कुमार, पार्थ सारथी सेन शर्मा, सुधीर बोबड़े, अनिल कुमार तृतीय, अनुराग यादव, पंकज यादव, रविंद्र मांदर, दीपक मीना, राजकमल, सुभाष शर्मा और किरन एस।
Share this:
Next Story