
Archived
सीएम अखिलेश ने NIA के डीएसपी तंजील अहमद के आश्रितों को 20 लाख की आर्थिक सहायता दी
Special News Coverage
5 April 2016 11:31 AM IST

लखनऊ
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एनआईए (NIA) के पुलिस उप अधीक्षक तंजील अहमद की यूपी के बिजनौर जिले में की गई हत्या को दुखद बताते हुए उनके आश्रितों को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने स्व0 तंजील अहमद के परिजनों को भरोसा दिलाया कि शोक की घडी में प्रदेश सरकार उनके साथ है। उन्होंने स्व0 तंजील अहमद के परिवार को पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
उन्होंने पुलिस महानिदेशक को यह निर्देश भी दिए कि इस घटना की जांच कर रही एजेंसियों को पूरा सहयोग और सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं, ताकि इस वारदात को अंजाम देने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उन्हें कड़ी सजा दिलायी जा सके।
Next Story