Begin typing your search...
भुगतान को लेकर गन्ना किसान उतरा सड़कों पर

मुजफ्फरनगर(व्यूरो)
मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन ने गन्ना बकाया भुगतान व गन्ना मूल्य बढ़ाने को लेकर एन एच 58 किया जाम। भारतीय किसान यूनियन पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग आज बंद कर रही है।
मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन ने गन्ना बकाया भुगतान व गन्ना मूल्य बढ़ाने को लेकर एन एच 58 किया जाम। सेना, पुलिस, पत्रकार, बरात, एंबुलेंस व इमरजेंसी सेवाएं आदि के वाहन इस जाम से मुक्त रहेंगे। शामली में सहारनपुर तिराहे व केरटू के पास जाम लगाया जा रहा है।
मुजफ्फरनगर में खतौली के नावला तिराहे पर जाम लगाकर धरना दिया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन के जाम से दिल्ली-हरिद्वारमार्ग पूरी तरह बंद हो जाएगा। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने को प्रशासन ने चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल करेगा। भाकियू के चक्का जाम की व्यवस्था को भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष नरेश टिकैत मुजफ्फनगर जिले में तो पड़ोसी जिले शामली में नरेश टिकैत के पुत्र गौरव टिकैत संभाल रहे है।
Next Story