
Archived
दर्दनाक हादसाः तीन बाइक सवारों की मौके पर मौत
Special News Coverage
6 April 2016 7:06 PM IST

ललितपुर प्रशान्त तिवारी
महरौनी ललितपुर राजमार्ग पर ग्राम सिलावन के समीप सडक हादसा। तीन बाईक सवारो की मोके पर मौत। तीनों मृतक ललितपुर के बताये जा रहे हैं।

जो रैड कलर की पल्सर पर सवार होकर महरौनी की ओर आ रहे थे। ग्राम सिलावन के समीप ही पहुँचे थे कि एक मिनी ट्रक की चपेट में आ गये और मौके पर ही तीनो बाईकसवारों की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतकों के जेब से निकली सामग्री के आधार पर उनकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।
एक मृतक के जेब से जो आधारकार्ड निकला है वह मोनू जैन पुत्र राजेन्द्र जैन निवासी नवीन गल्ला मंडी के पास होन्डा ऐजेंसी के पीछे ललितपुर अंकित हैं।

दूसरे का नाम जगदीश कुशवाहा निवासी मोहल्ला चोबेयाना ललितपुर बताया गया। साथ ही मोबाइल से मृतक के पिता को फोन कर दिया गया है। तीनों शव इस समय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महरौनी में रख दिए गये।
Next Story