Begin typing your search...

आग से 7 बच्चे झुलसे, 4 की हालत गम्भीर

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
f1314806-f832-48fa-ada7-ed807f8e2a7a

सहारनपुर दिनेश मोर्य
दवाई लेने गये दम्पत्ति के सात मासूम बच्चे बुरी तरह से झुलस गये। चार बच्चों की हालत गम्भीर बनी हुई है।


कोतवाली देवबंद क्षेत्र के गांव खेडा मुगल निवासी धर्मवीर अपनी पत्नी पिंकी को दवाई दिलाने रूडकी गये थे। देर हो जाने के कारण धर्मवीर पत्नी के साथ रात्रि मे ंरूडकी ही रूक गया। जबकि उसके बच्चे गांव खेडा मुगल में अपनी दादी के पास थे। धर्मवीर की मां ने बच्चों के पास सोने के लिये पडौस से लगभग 7 वर्षीय लडकी काजल को बुला लिया।


बताया गया है कि खाना खाने के बाद धर्मवीर की मां अपने पौत्र व पौत्रियों के साथ घर में सो गयी कि इसी बीच कानिस पर रखी जलती मोमबत्ती किसी समय बैड पर गिर गयी जिससे घर मे आग लग गयी। आग से कु. काजल, रीतू, रीतिका, रितिक, वंश व पिं्रस बुरी तरह से झुलस गये। इन सभी बच्चों की आयु 2 से 7 वर्ष के बीच है। ग्रामीणों ने झुलसे बच्चों को जिला अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया। जहां चार बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है।
Special News Coverage
Next Story