
Archived
अखलाक मौत पर आजम का UNO जाने का झूठा ऐलान,मुलायम का मुसलमानो को आरक्षण का झूठा वादा
Special News Coverage
29 March 2016 11:50 AM IST

सहारनपुर
दादरी मे मोहम्मद अखलाक की दर्दनाक मौत पर मंत्री आजम खान का यू एन ओ मे जाने का झूठा ऐलान और मुलायम सिंह यादव का मुसलमानो को 18 %आरक्षण देने का झूठा वादा सपा की मक्कारी समझने के लिए काफी है।
ये बात बहुजन मुक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव एडवोकेट इनतखाब आजाद ने कही। आज़ाद ने कहा कि आज़म खां कभी मुस्लिम हित की बात नहीं कर सकते है नाही मुलायम सिंह कोई भी योजना मुस्लिमों के हित की लागु कर सकते है। इनका काम केवल मुस्लिम वोट लेने तक ही सीमित है। 2012 में मुस्लिम सपा को एकतरफा वोट देकर अपने को ठगा हुआ महसूस करता है।
मुसलमानो से अपील कि अब वह सपा बसपा और काग्रेस जैसी जहरीली मुस्लिम विरोधी पार्टी को त्याग कर बहुजन मुक्ति पार्टी को मजबूत बनाए कयोकि बी एम पी आरक्षण नही हिस्सेदारी कंसेप्ट पर आधारित मूलनिवासी समाज की पार्टी है।
Next Story