Archived

महमूद अली की ऐतिहासिक जीत, सपा व भाजपा को करारा झटका

Special News Coverage
6 March 2016 1:22 PM GMT
saharanpur

सहारनपुर

बहुजन समाज पार्टी के गढ़ को भेदने में प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी एवं केन्द्र में सत्ता पर काबिज़ भारतीय जनता पार्टी पुरी तरह से एमएलसी चुनाव में विफल रही है। सहारनपुर मुज़फ्फरनगर विधान परिषद सीट पर बसपा प्र्रत्याशी महमूद अली ने 2776 मत प्राप्त कर एतिहासिक जीत हासिल की है।



कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच जेवी जैन डिग्री कालेज में सुबह आठ बजे मतगणना के दौरान बसपा प्रत्याशी महमूद अली ने शुरूआती दौर से ही बढ़त हासिल कर ली थी, जो मतगणना के आखिरी चरण तक जारी रही। बसपा प्रत्याशी महमूद अली को रिकार्ड 2776 मत प्राप्त हुए जबकि प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गौरव जैन को मात्र 315 तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सूरत सिंह वर्मा को मात्र 345 ही मत प्राप्त हुए।

saharanpur1

बसपा प्रत्याशी महमूद अली की जीत पर सहारनपुर देहात के विधायक जगपाल सिंह, कांग्रेस के पूर्व विधायक इमरान मसूद, पूर्व विधायक चमन लाल चमन, विधायक डा.धर्म सिंह सैनी, पूर्व एमएलसी हाजी मौ. इकबाल, विधायक रविन्द्र मोल्हू, बसपा कोर्डिनेटर कल्याण सिंह, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरिराम गौतम, पूर्व ब्लाक प्रमुख राव लईक अहमद, पूर्व विधायक राव वारिस, मुज़फ्फरनगर जिलाध्यक्ष कमल गौतम, शामली जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार झाल, जनेश्वर प्रसाद, प्रताप सिंह, सपन भरतरी, वरिष्ठ युवा बसपा नेता योगेश कुमार, विधायन प्रतिनिधि जोगेन्द्र कुमार, नरेश कुमार, प्रमुख हंसराज गौतम, एंव बसपा कार्यालय सचिव नरेश गौतम समेत पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों, प्रधानों व बीडीसी सदस्यों ने खुशी का इज़हार करते हुए वर्ष 2017 में प्रदेश के अन्दर बसपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया।


खबर के अनुरूप रहा चुनाव परिणाम
मुजफ्फरनगर सहारनपुर विधान परिषद सीट के चुनाव को लेकर हमारे संवाददाता द्वारा विगत दिवस प्रकाशित समाचार चुनाव परिणाम की कसौटी पर पूरी तरह खरी उतरी है। नीली बिग्रेड बसपा प्रत्याशी महमूद की जीत प्रति आश्वस्त शीर्षक से प्रमुख्ता से समाचार प्रकाशित किया था। इसी समाचार के अन्दर शाहनवाज राणा व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी की बीमारी को सपा प्रत्याशी की हार का प्रमुख कारण लिखा था। इसी के अनुरूप परिणाम बसपा के पक्ष में रहा तथा सपा प्रत्याशी को मात्र 315 वोट पर ही संतोष करना पड़ा। बसपा प्रत्याशी की जीत में जिले की सियासत के जादूगर पूर्व विधायक इमरान मसूद की भी प्रमुख भूमिका हमारे समाचार में प्रमुख्ता से प्रकाशित की गयी थी।
Next Story