Archived

बीस बोगियां छोड़ चली गयी मालगाड़ी

Special News Coverage
13 April 2016 7:55 AM IST

train
उन्नाव जितेंद्र मिश्रा
शुक्लागंज/उन्नाव
कानपूर से लखनऊ जा रही मालगाड़ी कानपुर पुल बांया किनारा रेलवे स्टेशन पर पँहुच कर खड़ी हुई थी। सिग्नल होने के बाद उन्नाव की ओर रवाना हुई, मालगाड़ी में पीछे की बीस बोगियां छोड़ आगे के सभी बोगियां कुछ दुरी तक चली गयी।

मालगाड़ी में पीछे गॉर्ड ने ट्रेन चालक से आनन-फानन वॉकी टॉकी से संपर्क किया ट्रेन चालक ने ट्रेन रोकी, घटना की जानकारी स्टेशन अधीक्षक को दी, स्टेशन अधीक्षक ने पोर्टर को भेज कर दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी को जोड़कर उन्नाव की और रवाना किया। स्टेशन अधीक्षक ने बताया की किसी अराजकतत्व ने कपलिंग खोल दी थी जिससे ये घटना हुई।
Next Story