Archived

प्राइवेट पार्ट में कंप्रेशर पाइप डालकर भर दी हवा, युवक की मौके पर मौत

Special News Coverage
23 Dec 2015 11:42 AM IST
kota news


कोटा : सुबह- सुबह के वक्त शहर में एक ऐसी घिनोनी घटना घटित हुई जिसे सुनकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए। एक पंक्चर बनाने वाले ने अपनी दुकान में एक युवक के प्राइवेट पार्ट में कंप्रेशर का पाइप डाल दिया और हवा भर दी। जिससे युवक का पेट फूल गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

ये घटना राजस्थान के कोटा के आरके पुरम स्थित मार्बल चौराहे की है। युवक का नाम 28 वर्षीय मनीष है जो की पास की पंक्चर की दुकान पर शरारत करता रहता था। लेकिन उसे नहीं पता था की उसे शरारत का खामियाजा अपनी जान देकर भरना पड़ेगा।

दरअसल मनीष मानसिक रूप से पीड़ित है जो की अक्सर फुटपाट और इधर- उधर घुमा करता था। दुकानो से मांग कर कुछ खा लिया करता था। इसी वजह से पंक्चर की दुकान का मालिक मुरारी, मनीष की शरारत से तंग आ गया और गुस्से में उसके प्राइवेट पार्ट में कंप्रेशर का पाइप डालकर हवा भर दी। शरीर में झटके से प्रेशर से हवा गई जिससे की उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया गया है और दुकान के मालिक मुरारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Next Story