Archived

जामा मस्जिद में नमाज के दौरान एक के बाद एक तीन धमाके

Special News Coverage
14 Jan 2016 2:39 PM IST
blast-in-mosque-

हरिद्वारः उत्तराखंड के कोटद्वार स्थित जामा मस्जिद में नमाज के दौरान एक के बाद एक तीन धमाके हो गये है।
blast-in-mosque-569672ff03868_exlst

एक के बाद एक हुए तीन धमाकों से मस्जिद परिसर में अफरातफरी मच गई। घटना के दौरान मस्जिद में असरे की नमाज चल रही थी।


blast-in-mosque-569672817cfbd_exlst
धमाका वेल्डिंग मशीन फटने से हुआ था। धमाके के दौरान कमरे में वेल्डिंग करने वाला कारीगर बुरी तरह झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

blast-in-mosque-5696722404432_exlst
मस्जिद में धमाके की खबर लगते ही पुलिस, प्रशासन और खुफिया तंत्र के पसीने छूट गए। अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर उच्चाधिकारियों को सूचना दी। जांच के लिए कमरा सील कर दिया गया है।
साभार अमर उजाला
Next Story