

नई दिल्ली
हर बार लंबी ड्यूटी पर आलू की सब्जी और पूड़ी का परंपरागत भोजन करने वाले पुलिसकर्मियों को 40 साल में पहली बार विभाग ने शाही पनीर का स्वाद चखाया। बुधवार को ईद को लेकर लगी ड्यूटी पर तैनात तीन हजार पुलिकर्मियों ने जब फूड पैकेट खोले तो हैरान रह गए। उसमें पनीर की सब्जी और पूड़ी थी। प्रयोग के तौर पर पहली बार विभाग ने पुलिसकर्मियों के लिए कैटरर से खाना बनवाया। इससे पहले वर्षों से ड्यूटी के दौरान ठेकेदार द्वारा सप्लाई खाना दिया जाता था।
पुलिस लाइन, एसएएफ, एसटीएफ, डीजी रिजर्व, नगर सेना के जवानों को शहर के संवेदनशील और भीड़भरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया था। कंट्रोल रूम में वर्षों से नौकरी कर रहे एक एएसआई का कहना था कि पहली बार उन्हें फूड पैकेट में दो अलग-अलग सब्जी खाने को मिली। अब तक तो पूड़ी और एक सब्जी मिलती थी। तीन हजार जवानों पर खाने का खर्च करीब 1.80 लाख रुपए आया है।