Archived

सेना की बड़ी कामयाबी, अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाला मास्टरमाइंड अबु इस्माइल ढेर

आनंद शुक्ल
14 Sept 2017 5:36 PM IST
सेना की बड़ी कामयाबी, अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाला मास्टरमाइंड अबु इस्माइल ढेर
x
भारतीय सुरक्षा बलों को गुरुवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जब एक मुठभेड़ में अमरनाथ यात्रियों पर हमले के मास्टरमाइंड आतंकी को ढेर कर दिया। मुठभेड़ नौगाम के अरीगाम इलाके में अबू इस्माइल को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।
भारतीय सुरक्षा बलों को गुरुवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जब एक मुठभेड़ में अमरनाथ यात्रियों पर हमले के मास्टरमाइंड आतंकी को ढेर कर दिया। मुठभेड़ नौगाम के अरीगाम इलाके में अबू इस्माइल को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।
बता दें कि मुठभेड़ में इस्माइल का एक सहयोगी भी मारा गया। इस्माइल लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था और अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले की पूरी साजिश रची थी।
10 जुलाई को हुआ था अमरनाथ यात्रियों पर हमला
10 जुलाई को सावन महीने के पहले सोमवार को रात में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमला किया था। इस हमले में 8 तीर्थयात्रियों की मौत हुई थी। अब सुरक्षाबलों ने हमले के मास्टरमाइंड अबु इस्माइल को ढेर कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसे पुलिस और सुरक्षाबलों की बड़ी उपलब्धि बताया है। और ब्योरे की प्रतीक्षा है।
कई बड़ी वारदातों को दे चुका था अंजाम
बीतें वर्ष हुई बैंक लूट की कम से कम चार वारदातों में अबु इस्माइल का नाम सामने आया था। खुफिया जानकारी के मुताबिक अक्टूबर के महीने में कुलगाम में बैंक लूट, नवंबर के महीने में बड़गाम बैंक लूट और दिसंबर के महीने में पुलवामा में दो बैंक लूट की घटना में सीधे तौर उसकी भूमिका सामने आई थी।
Next Story