उत्तर प्रदेश

यूपी सरकार ने चौदह आईएएस अधिकारीयों के किये ट्रांसफर

Special Coverage News
13 Feb 2019 9:04 AM IST
यूपी सरकार ने चौदह आईएएस अधिकारीयों के किये ट्रांसफर
x

उत्तर प्रदेश सरकार ने जनहित को देखते हुए प्रदेश के चौदह आईएएस अधिकारी ट्रांसफर किये है. ये सभी अधिकारी अभी नए बैच के है जो अपनी नई तैनाती की प्रतीक्षा में थे, अब तक यह ट्रेनी आईएएस अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थे. सरकार ने अब इनको मुख्य विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त किया है. साथ ही सीतापुर में नए जिलाधिकारी की भी नियुक्ति की है.

14 आईएएस, 2 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

सीतापुर के डीएम सहित 14 जिलों में नई तैनाती

अखिलेश सीतापुर के नए डीएम बनाए गए

मेधा रूपम सीडीओ बाराबंकी बनाईं गईं

अरविंद सिंह सीडीओ प्रयागराज बनाए गए

आशीष कुमार सीडीओ गोंडा बनाए गए

निशा को सीडीओ बदायूं बनाईं गईं

पवन अग्रवाल सीडीओ महाराजगंज बनाए गए

मधुसूदन नागराज हुलगी सीडीओ सुल्तानपुर

प्रेरणा शर्मा सीडीओ मुरादाबाद बनाईं गईं

महेंद्र सिंह तंवर सीडीओ शाहजहांपुर बनाए गए

अजय कुमार द्विवेदी सीडीओ सोनभद्र बनाए गए

राजेंदर पेंसिया सीडीओ देवारिया बनाए गए

राजागणपति आर. सीडीओ इटावा बनाए गए

प्रणय सिंह सीडीओ सहारनपुर बनाए गए

रेणु तिवारी विशेष सचिव खाद्य सुरक्षा बनाया गया

2 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

अरविंद कुमार मिश्र सीडीओ मऊ

प्रभुनाथ को सीडीओ अमेठी बनाया गया

देखिये सूची


Next Story