Archived

मंत्री के घर छोड़ा 50 हजार का लिफाफा, रिश्वत देने के आरोप में जेलर पर केस दर्ज

आनंद शुक्ल
14 Sep 2017 8:53 AM GMT
मंत्री के घर छोड़ा 50 हजार का लिफाफा, रिश्वत देने के आरोप में जेलर पर केस दर्ज
x
उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने बाराबंकी जेल अधीक्षक उमेश कुमार सिंह रिश्वत देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है।

उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने बाराबंकी जेल अधीक्षक उमेश कुमार सिंह रिश्वत देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है।

राज्यमंत्री के गनर ने जेल अधीक्षक उमेश कुमार पर 50 हजार रिश्वत लेने का आरोप लगते हुए लखनऊ पुलिस में शिकायत दर्ज की है। फ़िलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

राज्य मंत्री ने कहा कि, करीब पांच मिनट तक जेल अधीक्षक इधर-उधर की बातें करते रहे। उन्होंने जब उनके आने के कारण पूछा तो वह एक पैकेट रख कर कमरे से तुरंत चले गए। वहां मौजूद उनके सहयोगी विख्यात शर्मा ने लिफाफा खोला तो उसमें 50 हजार रुपये रखे हुए थे। इसे देखकर राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी गुस्सा हो गए।

इससे राज्यमंत्री ने अपने गनर सौरभ कुमार को थाने में केस दर्ज कराने के लिए कहा। जेल अधीक्षक के खिलाफ रिश्वत देने और नशे कि हालत पर शिकायत करते हुए केस दर्ज करवाया गया। हजरतगंज कोतवाली में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज है।

Next Story