Begin typing your search...

तमिलनाडु में भूकंप, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.5 की तीव्रता

तमिलनाडु के वेल्लूर में गुरुवार को रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया है।

तमिलनाडु में भूकंप, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.5 की तीव्रता
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

चेन्नई, 23 दिसंबर: तमिलनाडु के वेल्लूर में गुरुवार को रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप आज 3:14 बजे आया। भूकंप तमिलनाडु के वेल्लूर से 50 किमी पश्चिम-उत्तर पश्चिम में आया। भूकंप की वजह से जान-माल के किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। वेल्लूर से 220 किमी दूर बेंगलुरु में भी एक दिन पहले इसी तरह के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक, चिक्काबल्लापुरा में 3 बजकर 16 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता 3.6 थी। भूकंप की गहराई 18 किमी बताई जा रही है। गुरुवार को तमिलनाडु के वेल्लोर के 50 किमी पश्चिम-उत्तर हिस्से में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके दोपहर करीब सवा तीन बजे महसूस किए गए। बुधवार को भी कर्नाटक में 2.9 और 3.0 तीव्रता के दो भूकंप आए थे। ये झटके बुधवार सुबह करीब सात बजकर 10 मिनट और सात बजकर 15 मिनट पर आए थे।

इससे पहले 29 नवंबर को तमिलनाडु के उत्तरी नगर वेल्लोर से कुछ दूर सोमवार को तड़के भूकंप आया था। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले केंद्र ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई थी। भूकंप सोमवार को चार बजकर 17 मिनट पर 25 किलोमीटर की गहराई में आया था। केंद्र ने बताया कि इसका केंद्र वेल्लोर से 59 किलोमीटर दूर और चेन्नई से करीब 184 किलोमीटर पश्चिम में था।


Arun Mishra

About author
Sub-Editor of Special Coverage News
Next Story