तमिलनाडु

कोरोना से हुई थी डॉक्टर की मौतः पत्नी ने सीएम से की भावुक अपील, 'पूरी करें पति की अंतिम इच्छा'

Shiv Kumar Mishra
23 April 2020 7:17 AM GMT
कोरोना से हुई थी डॉक्टर की मौतः पत्नी ने सीएम से की भावुक अपील, पूरी करें पति की अंतिम इच्छा
x

तमिलनाडु में कोरोना के मरीजों का इलाज करते हुए एक डॉक्टर की जान चली गई थी। उनके शव को दफनाने के दौरान कुछ लोगों ने कब्रिस्तान में शव दफनाने का विरोध भी किया। उन लोगों को कब्रिस्तान में ही शव छोड़कर भागना पड़ा। डॉक्टर की पत्नी ने एक वीडियो जारी करके राज्य के मुख्यमंत्री से भावुक अपील की है कि उनके पति का सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार किया जाए। उन्होंने वीडियो में कहा है कि उनके पति की भी यही अंतिम इच्छा थी।

चेन्नै में 55 वर्षीय न्यूरो सर्जन डॉ. हरकुलस (55) की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। डॉक्टर की अंत्येष्टि के लिए कई लोग आए थे लेकिन इसका विरोध कर रही भीड़ ने उन पर हमला कर दिया और सभी लोगों को शव को कब्रिस्तान में ही छोड़ कर भागने को मजबूर होना पड़ा। यहां तक कि डॉक्टर की पत्नी और बेटे भी अंतिम संस्कार में भाग नहीं ले सके। अंत में डॉक्टर के ऑर्थोपेडिक सर्जन दोस्त ने आधी रात में अकेले गड्ढा खोदकर डॉ. हरकुलस का शव दफना दिया था।

वीडियो जारी करके की अपील

डॉ. हरकुलस की पत्नी आनंदी सिमोन ने एक वीडियो जारी करके सीएम के. पलानीस्‍वामी से अपील की है, 'मेरे पति का कोडिव-19 से निधन हुआ। उन्होंने अंतिम समय में कहा था कि अगर मुझे कुछ हो जाता है तो मेरा अंतिम संस्कार हमारे रीति-रिवाजों से करना। हमारे सीएम कोरोना वायरस को लेकर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और इसीलिए राज्य में बहुत कम मौतें हुई हैं।'

'संक्रमण न फैले इसका भी रखें ख्याल'

आनंदी ने वीडियो में कहा, 'मेरे पति का ऐसे ही सील शव गड्ढा करके दफना दिया गया है। उनका शव वहां से निकालकर कलिपौक कब्रिस्तान ले जाया जाए और सम्मान सहित इस बात का ख्याल रखकर दफनाया जाए कि संक्रमण न फैले। मैं एक विधवा हूं। मेरे दो बच्चे हैं। मैं मुख्यंत्री से अनुरोध करती हूं कि मेरे पति की अंतिम इच्छा पूरी करें।'

Next Story