तकनीकी

यह 7 सीटर कार है बिल्कुल कमाल लुक और फीचर में करती है, फॉर्च्यूनर को भी पीछे

Smriti Nigam
19 Jun 2023 12:11 PM IST
यह 7 सीटर कार है बिल्कुल कमाल लुक और फीचर में करती है, फॉर्च्यूनर को भी पीछे
x
कंपनी की इस सेवन सीटर कार ने बिक्री में सभी गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. इस गाड़ी की बिक्री में 184% का उछाल देखा गया है.यह गाड़ी लुक और फीचर्स के मामले में भी टोयोटा फॉर्च्यूनर से भी बेहतर मानी जाती है।

7 Seater Car Sales: कंपनी की इस सेवन सीटर कार ने बिक्री में सभी गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. इस गाड़ी की बिक्री में 184% का उछाल देखा गया है.यह गाड़ी लुक और फीचर्स के मामले में भी टोयोटा फॉर्च्यूनर से भी बेहतर मानी जाती है।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के लिए मई 2023 का महीना बिक्री के मामले में शानदार रहा है.कंपनी की एक 7 सीटर कार ने बिक्री में 184 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. आपको बता दें कि इस कंपनी की गाड़ी का लुक और फीचर इतना शानदार है कि यह ट्वीट टोयोटा फॉर्च्यूनर से भी बेहतरीन गाड़ी मानी जा रही है. इस जापानी कार निर्माता ने पिछले महीने 19,379 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसके साथ 89.6 प्रतिशत की ईयरली ग्रोथ दर्ज की है. पिछले साल इसी अवधि में इसकी घरेलू बिक्री 10,216 यूनिट्स रही थी. हालांकि दोनों गाड़ियों में काफी चीजें अलग अलग है यहां देखें टोयोटा की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट

1. Innova Crysta/HyCross:

इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 18.55 लाख रुपये से शुरू होती है और 29.99 लाख रुपये तक जाती है. इसी प्रकार इनोवा क्रिस्टा की कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 25.43 लाख रुपये तक जाती है.कंपनी की यह एमपीवी 7 और 8 सीटर ऑप्शन में आती है. जहां HyCross सिर्फ पेट्रोल और पेट्रोल + हाईब्रिड पावरट्रेन में आती है. वहीं क्रिस्टा में डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपने इनोवा को दो नए वेरिएंट Crysta और HyCross में पेश किया है.पुरानी क्रिस्टा को कंपनी बंद कर चुकी है.बीते महीने Innova की बिक्री 7,776 यूनिट्स रही है. जबकि मई 2022 में इसकी सिर्फ 2,737 यूनिट्स बिकी थी. इस तरह क्रिस्टा की सेल में 184 फीसदी का उछाल देखा गया है.

2. Toyota Hyryder

यह कंपनी की मिड साइज एसयूवी है, जो मारुति ग्रैंड विटारा पर आधारित है. इसकी बीते महीने 3,090 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसी तरह चौथे नंबर पर Fortuner और पांचवे पर Hilux रही है.

3. Toyota Glanza

कंपनी की यह प्रीमियम हैचबैक कार दूसरे पायदान पर रही है. इसकी बीते महीने 5,179 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि मई 2022 में इसकी सिर्फ 2,952 यूनिट्स बिकी थी. इस तरह ग्लैंजा की सेल में 75 फीसदी का उछाल देखा गया है.

Next Story