लाइफ स्टाइल

ब्लू व्हेल के बाद अब भारत पहुंचा ये नया गेम, हारने पर देना होता है न्यूड फोटो

Vikas Kumar
4 Nov 2017 6:17 PM IST
ब्लू व्हेल के बाद अब भारत पहुंचा ये नया गेम, हारने पर देना होता है न्यूड फोटो
x
भारत में ब्लू व्हेल गेम का खतरा अभी टला भी नहीं था कि सोशल मीडिया पर एक और नया गेम को लेकर यूज़र्स में खौफ, इस नए गेम में हारने वाले को अपना न्यूड फोटो...

नई दिल्ली : हाल ही में दुनियाभर में ब्लू व्हेल गेम का खौफ था, जिसको लेकर दुनियाभर में आत्महत्या की घटनाएं सामने आ रही थी, ब्लू व्हेल गेम के चलते भारत में भी कई गेमर्स ने खुदकुशी कर ली थी।

वहीं अब भारत में ब्लू व्हेल गेम का खतरा टला भी नहीं था कि सोशल मीडिया पर एक और नया गेम युवाओं में आकर्षण का केंद्र बन गई है। इस गेम का नाम है 'डेयर एंड ब्रेव'। इसे ब्लू व्हेल का नया अवतार माना जा रहा है। इस गेम में हारने वाले को अपनी न्यूड तस्वीर दूसरे शख्स को भेजनी होती है।

अब इस नए गेम का मामला भारतीय पुलिस प्रशासन के सामने आया है। खबर के मुताबिक, इसमें खेलने वाले आपस में डेयर के तौर पर कुछ टास्क पूरा करने को देते हैं और हारने वाले को अपनी न्यूड तस्वीर भेजनी होती है। ये गेम सामने तब आया जब मुंबई पुलिस ने एक 20 वर्षीय लड़के को नाबालिग लड़की से अश्लील तस्वीर मांगने के जुर्म में गिरफ्तार किया।

ये गेम पुराने गेम ट्रूथ और डेयर की तरह ही है, लेकिन इसमें ट्रूथ गायब है और केवल डेयर के लिए जगह है। दो प्लेयरों वाले इस गेम में प्लेयर्स आपस में डेयर पूरा करने के लिए कहते हैं और हारने वाले को विजेता की मनमुताबिक इच्छा पूरी करनी होती है। इस गेम में आमतौर पर अश्लील तस्वीर या वीडियो की ही डिमांड की जाती है।

इस गेम की शुरुआत इस साल की शुरुआत में यूएस में हुई। अगस्त में ये ट्रेंड करने लगा लेकिन ब्लू व्हेल गेम की चर्चाएं मुखर होने की वजह से ये प्रकाश में नहीं आ पाया। ये गेम यंगस्टर्स के क्लोज़ ग्रुप में केवल इनविटेशन पर खेला जाता है। इस गेम ने अभी-अभी भारत में दस्तक दी है।

Next Story