
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- एयरटेल ने लॉन्च किये...

x
जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने 2 नए प्लान लॉन्च किये है
जिओ से टक्कर लेने के लिए एयरटेल की औऱ से लगातार धमाकेदार प्लान पेश होते जा रहे है।
इसको बरकरार रखते हुए एयरटेल ने 2 नए प्लान लॉच किये है। इस बार, एयरटेल ने पुराने प्लान को ही नया कर के लांच किया है। ऐसा, माना जा रहा है कि इन दो प्लान के बदोलत कंपनी जिओ से टक्कर लेना चाह रही है। हालांकि कंपनी ने केवल दोनों प्लान की वैलिडिटी और डेटा को बढ़ाया है। हाल ही में, जिओ ने भी अपने प्लान की वैलिडिटी औऱ डेटा को बढ़ाया है।
एयरटेल ने 448 रुपये के प्लान की वैलिडिटी को 70 दिन से बढ़ाकर 82 दिन कर दिया है। साथ ही इसमें, 70GB डेटा के बजाय 82GB मिलेगा। पहले की तरह, कॉलिंग फ्री होगी।
साथ ही, एयरटेल ने 509 रुपये के प्लान की वैलिडिटी को 84 दिन से बढ़ाकर 91 दिन कर दिया है। इस प्लान में 91GB डेटा मिलेगी। हर दिन 1GB डेटा औऱ 100 SMS मिलेंगे। इस प्लान में रोमिंग भी फ्री होगी।

SCN Team
Next Story