
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- एविट्रिक मोटर्स ने...
एविट्रिक मोटर्स ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक एविट्रिक राइज

पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनी एविट्रिक मोटर्स (Evtric Motors) ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है. इस बाइक का नाम एविट्रिक राइज (Evtric Rise) है. इसकी कीमत 1.60 लाख रपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. Evtric Rise की बुकिंग 5,000 से शुरू की गई है. देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए कंपनी को उम्मीद है कि Rise मोटरसाइकिल खरीदारों के लिए एक बेहतर ऑप्शन होगी।
इस बाइक मे 200 वॉट का BLDC मोटर का प्रयोग हुआ है
एविट्रिक राइज में 2000watt BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है, 70v/40ah की लिथियम-आयन बैटरी के साथ मिलकर काम करती है. कंपनी का दावा है कि इस बैटरी को लगभग चार घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. फिर ऑटो-कट फीचर के साथ 10amp माइक्रो चार्जर का उपयोग करके इसे वापस प्लग करने की आवश्यकता से पहले लगभग 110 किलोमीटर तक निकाला जा सकता है।
जबर्दस्त है स्पीड
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप-स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है. इस बाइक को काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक में बनाया गया है. Evtric Rise के किनारों पर तराशी हुई स्टाइलिंग, DRLs के साथ फ्रंट में LED लाइट और दो रंग विकल्पों रेड और ब्लैक में पेश किया जा रहा है.
Evtric Motors खासतौर पर उन लोगों को टारगेट कर रही है, जिनके पास राइज ई-बाइक के साथ पहले से ही पेट्रोल से चलने वाला टू-व्हीलर है. इविट्रिक मोटर्स के संस्थापक और एमडी मनोज पाटिल ने कहा, "बाइक उन ग्राहकों के लिए बेहतर ऑप्शन है, जो अभी भी पेट्रोल से चलने वाली बाइक से इलेक्ट्रिक में बदलने पर संकोच कर रहे हैं."
इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर हुए लॉन्च
हाल के दिनों में कई नई कंपनियों ने टू-व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च की हैं. कई पुराने निर्माताओं के साथ विकल्प बढ़ रहे हैं, जो बैटरी पावर पर स्विच करने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, आग की घटनाएं, खराबी, रेंज से संबंधित चिंताओं के बीच भी इस सेगमेंट में अभी भी काफी सुधार होना बाकी है।
Satyapal Singh Kaushik
न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।