लाइफ स्टाइल

भारत में पहली ABS फीचर वाली Pulsar NS200 लॉन्च, जानिये क्या है इसकी कीमत!

भारत में पहली ABS फीचर वाली Pulsar NS200 लॉन्च, जानिये क्या है इसकी कीमत!
x

बजाज ने आखिरकार Pulsar NS200 बाइक का एबीएस वैरियंट लॉन्च कर दिया है। इसकी नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,09,715 रुपये रखी गई है। कस्टमर्स पल्सर में लंबे वक्त से एबीएस फीचर की डिमांड कर रहे थे। पल्सर एनएस200 के स्टैंडर्ड मॉडल से तुलना करें तो यह नया मॉडल तकरीबन 10,000 रुपये महंगा है। नई पल्सर एनएस200 में सिंगल चैनल ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाए जाने के साथ ही बाइक के वजन को 2 किलोग्राम बढ़ाकर 154 किलोग्राम किया गया है।


इस बाइक में 199.5cc सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो कि 9,500 आरपीएम पर 23.5 हॉर्सपावर की ताकत और 8,000 आरपीएम पर 18.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

इन बाइक्स से है मुकाबला

Pulsar NS200 ABS का भारत में मुख्य रूप से TVS Apache RTR 200 और Yamaha FZ25 से होगा। ये दोनों ही बाइक्स एबीएस फीचर से लैस हैं। टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 कीमत 93,205 रुपये और यामाहा एफजे25 की कीमत 1,19,335 रुपये है।

जानें, क्या होता है एबीएस

एबीएस यानी ऐंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम। इसे ऐंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम भी कहते हैं। इसका मुख्य काम फिसलन वाली सतह पर गाड़ी को रोकने वाली दूरी को कम करना होता है। इससे गाड़ी की सुरक्षित ड्राइविंग सुनिश्चित होती है। गाड़ी में ABS होने से अचानक ब्रेक लगाने पर अनियंत्रित नहीं होती और दुर्घटना की आशंका कम या काफी हद तक खत्म हो जाती है।

Next Story