लाइफ स्टाइल

Instagram ने ये नए फीचर्स किए लांच, जानिए फायदे

Arun Mishra
5 Feb 2018 2:37 PM IST
Instagram ने ये नए फीचर्स किए लांच, जानिए फायदे
x
इंस्टाग्राम ने 'स्टोरीज' के लिए 'टाइप मोड' और 'कैरोसल एड्स' लॉन्च किए हैं।
नई दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अब अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स को लॉन्च किया है। फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम ने 'स्टोरीज' के लिए 'टाइप मोड' और 'कैरोसल एड्स' लॉन्च किए हैं।

'टाइप मोड' की बात करें तो इसकी मदद से यूजर्स अलग-अलग स्टाइल और बैकग्राउंट के साथ टेक्स साझा कर सकेंगे। वहीं 'कैरोसल एड्स' फीचर की मदद से विज्ञापनदाताओं को 'स्टोरीज' के प्रत्येक एड के साथ तीन अलग-अलग मीडिया दिए जा सकेंगे, जो पहले केवल एक था। ये फीचर आईओएस और एंड्रॉयड डिवाइसेस दोनों के लिए उपलब्ध है।

इसके अलावा दूसरी खबर की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इंस्टाग्राम वीडियो कॉल फीचर लाने के लिए टेस्टिंग कर रहा है। हाल ही में इंस्टाग्राम ने स्टोरीज के लिए GIF स्टिकर को रोलआउट किया गया था। इसे अब तक का सबसे अच्छा फीचर कहा जा सकता है।
Next Story