लाइफ स्टाइल

Jio का बंपर धमाका, इन यूजर्स को मिलेगा हर रोज फ्री डेटा

Arun Mishra
17 March 2018 2:01 PM IST
Jio का बंपर धमाका, इन यूजर्स को मिलेगा हर रोज फ्री डेटा
x
अब कंपनी एक खास प्‍लान लेकर आई है, जिसके तहत ग्राहकों को हर रोज 8 महीने 1.5 जीबी डेटा मिल रहा है।
नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक बंपर ऑफर पेश किया है। अब कंपनी एक खास प्‍लान लेकर आई है, जिसके तहत ग्राहकों को हर रोज 8 महीने 1.5 जीबी डेटा मिल रहा है।
जियो का यह नया ऑफर जियोफाई यूजर्स के लिए है। जो यूजर्स 1999 रुपए खर्च करके जियोफाई डिवाइस खरीदेंगे उन्हें जियो 3595 रुपए तक का फायदा दे रहा। जो कस्टमर जियोफाई खरीदते हैं उन्हें 1295 रुपए का डेटा फ्री में डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ग्राहक को 2300 रुपए की कीमत के वाउचर्स भी देगी। ग्राहक इन वाउचर्स को पेटीएम, एजियो और रिलायंस डिजिटल में यूज कर सकेंगे।
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह ऑफर यूजर्स तीन तरह से यूज करते हैं। पहले ऑफर में 1.5 जीबी डेटा 8 महीने, दूसरे ऑफर में 2 जीबी डेटा6 महीने तक और तीसरे ऑफर में 3 जीबी डेटा 4 महीने तक यूज कर सकते हैं।
Next Story