
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- जियो होली ऑफर, पूरे 12...
लाइफ स्टाइल
जियो होली ऑफर, पूरे 12 महीने फ्री चलाये,1 मार्च 2018 से
SCN Team
4 March 2018 6:09 AM IST

x
रिलायंस जियो यूज करने वालों के लिए शानदार और धमाकेदार ऑफर आया है, जो सिर्फ 31 मार्च 2018 तक मिलेगा तो जल्दी से इसका फायदा उठाएं। जियो होली ऑफर, पूरे 12 महीने फ्री चलाये,1 मार्च 2018 से
रिलायंस जियो यूज करने वालों के लिए शानदार और धमाकेदार ऑफर आया है, जो सिर्फ 31 मार्च 2018 तक मिलेगा तो जल्दी से इसका फायदा उठाएं।
जियो होली ऑफर, पूरे 12 महीने फ्री चलाये,1 मार्च 2018 से
अंबानी ने अपने ग्राहकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आप सभी की वजह से ही जियो ने केवल 180 दिनों में 10 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इतना ही नहीं इस दौरान मुकेश अंबानी ने 31 मार्च 2017 को समाप्त होने वाली अपनी सेवाओं के बारे में भी नई जानकारियां दीं है. इस दौरान अंबानी ने जियो प्राइम ऑफर भी पेश किया जिसके तहत यूजर्स को केवल 303 रुपये प्रतिमाह के तहत 12 महिने अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा मिलेगा
मार्च,2018 से जियो प्राइम मेंबरशिप लॉन्च होगी। उन्हें एक साल के लिए फ्री वाली Jio होली ऑफर सर्विस मिलेगी.309 रुपये में जीओ असीमित वॉइस कॉल्स के साथ-साथ 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन, प्रतिदिन 100 एसएमएस और जीओ ऐप्स के लिए मानार्थ सदस्यता प्रदान करता है।
Next Story