तकनीकी

कंपनी की गलती से यह 7 सीटर कार का सफर हुआ खत्म, मिलता था हर फीचर

Smriti Nigam
21 Jun 2023 6:41 PM IST
कंपनी की गलती से यह 7 सीटर कार का सफर हुआ खत्म, मिलता था हर फीचर
x
ये कार अपने दमदार फीचर की वजह से जाना जाती थी। इस कार में आपको दमदार लुक और पावरफुल इंजन के साथ कई सारे फीचर्स की लिस्ट भी थी कार के दरवाजे एक इशारे पर खुल जाते थे

7 Seater MPV: ये कार अपने दमदार फीचर की वजह से जाना जाती थी। इस कार में आपको दमदार लुक और पावरफुल इंजन के साथ कई सारे फीचर्स की लिस्ट भी थी कार के दरवाजे एक इशारे पर खुल जाते थे इसमें आगे ही नहीं पीछे भी डिस्प्ले दी गई थी। इसके अलावा इसमें सनरूफ और 7 लोगों के बैठने की सुविधा भी थी।

Kia carnival discontinued: भारतीय बाजार से अब एक और पावरफुल कार खत्म कर दिया गया है।इस कार में आपको दमदार लुक और पावरफुल इंजन के साथ फीचर की लंबी लिस्ट भी मिलती है। कार के दरवाजे एक इशारे पर खुल जाते थे और इसमें दो डिस्प्ले भी दी गई थी इसमें सनरूफ भी किया गया था और 7 लोगों के बैठने की सुविधा भी थी। इतना ही नहीं इन सब के बाद कंपनी ने कुछ गलतियां कर दी। इसके बाद ग्राहकों को यह पसंद नहीं आई आखिर कुछ समय बाद कंपनी को इसे बंद करना पड़ा हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह किआ कार्निवल है. कंपनी ने इसे अपनी वेबसाइट से हटा दिया है.

कंपनी से क्या हुई गलती

किया मोटर्स ने भारतीय बाजार में इस साल 2019 में एंट्री की थी। अगले ही साल कंपनी ने अपनी दूसरी कार के रूप में किआ कार्निवल को लांच किया था।लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत करीब ₹500000 रखी गई थी हालांकि समय के साथ इस एमपीवी की कीमत बढ़ाकर ₹3500000 कर दी गई थी ।अपनी कीमत के कारण ही आज इस सेगमेंट में पहुंच गई थी उसमें ग्राहकों को एक्सयूवी या लग्जरी ब्रैंड की ज्यादा तलाश होती है.

इसे तीन ट्रिम्स प्रेस्टीज, लिमोसिन और लिमोसिन प्लस में बेचा जाता था. यह छह और सात सीटों वाले दोनों लेआउट में उपलब्ध थी. इस एमपीवी में 2.2-लीटर डीजल इंजन (200पीएस और 440एनएम) दिया गया था, जो आठ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा था.

ऐसे थे फीचर्स

किया ने एमपीवी को थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल-पैनल सनरूफ, आठ-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और मध्य-पंक्ति में रहने वालों के लिए 10.1-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसी सुविधाओं से लैस किया था. पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और हिल असिस्ट मिलते थे.

नहीं बिकी रही थी एक भी कार:

पिछले 2 महीने किया कार्निवाल की एक भी यूनिट नहीं बिकी थी जनवरी में इस कार के लगभग 1000 यूनिटी बिके लेकिन फरवरी में और मार्च में इसकी बिक्री बिल्कुल भी नहीं हुई।इस लग्जरी एमपीवी की डिमांड लगातार कम होती जा रही थी और यही कारण हो सकता है कि कंपनी ने इसे बाजार से हटा लिया है. अब कंपनी इसका अपडेटेड मॉडल ला सकती है.

Next Story