लाइफ स्टाइल

नए लुक और फीचर्स में लॉन्च होगी मारुति सुजुकी इको वैन

Satyapal Singh Kaushik
21 Jun 2022 9:30 AM GMT
नए लुक और फीचर्स में लॉन्च होगी मारुति सुजुकी इको वैन
x
कम दाम में एक बेहतरीन 7 सीटर कार है इको

इंडिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड अगस्त या सितंबर 2022 तक नई आईडी की EECO वैन लॉन्च करने वाली है जानकारी के अनुसार 11 साल बाद कंपनी इंडिया की सबसे बेहतरीन EECO वैन लॉन्च करने जा रही है EECO वैन I पूरी तरह से नए तरिके से वैन बेचना मारुती सुजुकी EECO वित्त वर्ष 2022 में इंडिया की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है और इस नए रूप में आने वाली इस वैन की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है इसके अलावा कंपनी इस कार का निर्यात भी शुरू कर सकती है।

निर्यात में होगी बढ़ोतरी

पिछले वित्तीय वर्ष में मारुती सुजुकी ने 1000 से कम EECO वैन का निर्यात किया हालांकि अब कंपनी की निर्यात निति बदल गई है और कंपनी ने न केवल निर्यात की मात्रा को दुगुना कर दिया है बल्कि मारुती सुजुकी इंडिया की सबसे बड़ी वाहन निर्यातक कंपनी भी बन गई है इस कार को विदेशी मार्केट में फेमस बनाने के लिए कंपनी नई पीढ़ी के साथ EECO के साथ पावर स्त्रियरिंग देने जा रही है इस वैन को पहली बार 2010 में लॉन्च किया गया था और इसके लॉन्च होने के बाद 2 साल के भीतर ही कंपनी 1 लाख यूनिट बेचने में सफल रही है 2018 में कंपनी ने इस कार की 5 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पूरा किया था।

31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी ने घरेलू मार्केट में EECO की 9500 यूनिट्स की बिक्री की है आपको बता दें की इस सेगमेंट में मारुती सुजुकी EECO वैन का कोई सीधा मुकाबला नहीं है इसलिए इसकी बिक्री मजबूत है इसके अलावा बहुत जल्द ही कंपनी एक 5 डोर जिम्नी ऑफ रोडेर भी लॉन्च करने वाली है जो शानदार लुक और शानदार अंदाज में लॉन्च की जाएगी इसके अलावा मारुती सुजुकी ने भी CNG सेगमेंट पर ज्यादा फोकस किया है ठीकउसी तरह कंपनी विटारा ब्रेजा CNG सहित कई मौजूदा कारों का CNG वेरिएंट पेश कर सकती है

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story