लाइफ स्टाइल

बहुत ही कम कीमत में लॉन्च हुआ MiVi का इयरबड्स, जानिए स्पेसिफिकेशन

Satyapal Singh Kaushik
11 July 2022 11:15 AM IST
बहुत ही कम कीमत में लॉन्च हुआ MiVi का इयरबड्स, जानिए स्पेसिफिकेशन
x
इसमें 500mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि इससे यूजर्स को 50 घंटे का टोटल प्लेबैक टाइम मिलता है. चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है. वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसमें IPX4 रेटिंग दी गई है।

गाना सुनने के शौकीनों की अब कम दाम में मिलेगा Mivi का शानदार ईयरबड्स और वह भी बहुत ही कम दाम में,इस प्रोडक्ट का नाम कंपनी ने Mivi DuoPods A350 ने रखा है. ये नए ईयरबड्स को बजट सेगमेंट में उतारा गया है. यहां पर इसकी डिटेल्स आपको बता रहे हैं।

आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन

Mivi DuoPods A350 स्ट्रेट स्टेम और इन-ईयर डिजाइन के साथ आता है. इसमें 13mm के बड़े डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. इसकी फ्रीक्वेंसी रेंज 20Hz से 20KHz तक है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.1 का सपोर्ट दिया गया है। ये ईयरबड्स AAC और SBC कोडेक सपोर्ट के साथ आते हैं. इसके अलावा इसमें डुअल MEMS माइक्रोफोन का भी सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इससे क्रिस्टल क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है. इस डिवाइस में टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं।

टच कंट्रोल्स का यूज मीडिया प्लेबैक कंट्रोल और स्मार्टफोन के वॉयस असिस्टेंट को एक्सेस करने के लिए किया जा सकता है. इसमें 40mAh की बैटरी हरेक बड में दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसका प्लेबैक टाइम सिंगल चार्ज पर 8.5 घंटे का है। इसके चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि इससे यूजर्स को 50 घंटे का टोटल प्लेबैक टाइम मिलता है. चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है. वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसमें IPX4 रेटिंग दी गई है।

जानिए कीमत

Mivi DuoPods A350 ईयरबड्स को 1299 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है. हालांकि लॉन्च प्राइस में इसे 999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस डिवाइस को ब्लैक, व्हाइट, मिंट ग्रीन, स्पेस ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसे ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन या कंपनी की साइट से खरीदा जा सकता है। तो बहुत ही कम कीमत में अब एक अच्छे इयरबड्स का अनुभव ले सकेंगे यूजर्स।



Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story