
तकनीकी
Call Recording | क्या आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है, इन 6 संकेतों से तुरंत लगाएं पता!
Arun Mishra
18 Jun 2023 5:27 PM IST

x
फ़ोन में बात करते समय मिले ये 6 संकेत तो समझलें गड़बड़ है....
Call Recording | वैसे तो कई देशों में किसी की कॉल को रिकॉर्ड करना अपराध है जब तक कि उसकी इजाजत न हो। इसी को ध्यान में रखते हुए अब कई स्मार्टफोन से इन बिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर हटा दिया गया है। हालांकि अब भी कई ऐसे स्मार्टफोन या फिर ऐप्स मौजूद हैं जिनसे कॉल रिकॉर्डिंग की जा सकती है। आइए आपको बताते हैं कैसे जान सकते हैं कि कोई आपकी कॉल्स को रिकॉर्ड कर रहा है या नहीं।
आप भी देखिए- ये वीडियो
Next Story