लाइफ स्टाइल

Mobile Pattern Unlock Tips: आप भूल गए हैं मोबाइल का पैटर्न या पासवर्ड? तो इस सरल तरीके से कर पाएंगे अनलॉक

Shiv Kumar Mishra
19 July 2022 5:36 PM IST
Mobile Pattern Unlock Tips: आप भूल गए हैं मोबाइल का पैटर्न या पासवर्ड? तो इस सरल तरीके से कर पाएंगे अनलॉक
x

अपने आसपास आप जितने भी लोगों को देखते होंगे, आपको उनमें से लगभग हर दूसरे व्यक्ति के पास मोबाइल फोन नजर आ जाएगा। स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर घर पर बैठे बुजुर्ग लोगों तक की जरूरत मोबाइल फोन बन चुका है। घर बैठे शॉपिंग करनी हो, घर बैठे बिजली का बिल जमा करना हो, बैंक से जुड़े काम करने हो, खाना मंगवाना हो आदि। मोबाइल के जरिए आप ऐसे ही नाजाने कितने काम आसानी से कर सकते हैं। लेकिन मोबाइल में यूजर की ज्यादा जानकारी होने के कारण इसकी सुरक्षा करना भी जरूरी है, जिसके लिए लोग अपने मोबाइल में पैटर्न या पासवर्ड का लॉक लगाकर रखते हैं। लेकिन जरा सोचिए कि कभी आप पैटर्न या पासवर्ड भूल जाएं, तो फिर कैसे इसे अनलॉक कर सकते हैं? शायद आप इस बारे में नहीं जानते हों? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ऐसी स्थिति में आप अपने मोबाइल फोन को कैसे अनलॉक कर सकते हैं।

पैटर्न या पासवर्ड भूलने पर ऐसे कर सकते हैं मोबाइल फोन को अनलॉक:-

स्टेप 1

अगर आपके साथ कभी ऐसा होता है कि आप अपने मोबाइल फोन का पैटर्न या पासवर्ड भूल गए हैं, और अब आप अपने मोबाइल के लॉक को नहीं खोल पा रहे हैं। तो ऐसी स्थिति में आपको पहले अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ करना है और फिर लगभग एक मिनट का इंतजार करना है।

स्टेप 2

फिर मोबाइल फोन के पावर बटन और आवाज कम करने वाले बटन को एक साथ दबाना है। ऐसा तब तक करें, जब तक कि आपका मोबाइल रिकवरी मोड में न चला जाए।

स्टेप 3

अब जब आपका मोबाइल फोन रिकवरी मोड में पहुंच गया है, तो यहां पर आपको 'फैक्ट्री रिसेट' का ऑप्शन चुनना है। इसके बाद आपके सामने 'वाइप कैशे' का विकल्प आएगा, इस पर क्लिक करें ताकि आपका सारा डाटा क्लियर हो पाए।

स्टेप 4

अब ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद और थोड़ा इंतजार करने के बाद आपको अपना मोबाइल फोन दोबारा ऑन करना है। अब आपका मोबाइल फिर से ऑन हो जाएगा। हालांकि, इसमें मौजूद सारा डाटा डिलीट जरूर हो जाता है।

साभार amarujala

Next Story