लाइफ स्टाइल

जानें क्या होंगी खूबियां, Motorola जल्द लॉन्च करेगा 3 दमदार स्मार्टफोन

सुजीत गुप्ता
19 Jun 2021 7:37 AM GMT
जानें क्या होंगी खूबियां, Motorola जल्द लॉन्च करेगा 3 दमदार स्मार्टफोन
x
Kyoto मॉडल को लेकर कहा गया है कि यह सीरीज़ का सबसे सस्ता फोन होगा। इसमें 108 मेगापिक्सल का S5KHM2 प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है,

स्मार्टफोन बनाने वाली मोटरोला कंपनी जल्द ही 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। ये तीनों स्मार्टफोन कंपनी Moto Edge series के सक्सेसर स्मार्टफोन होंगे। मोटोरोला के इन स्मार्टफोन के बारे में Techniknews ने जानकारी शेयर की है। मोटोरोला के आने वाले 3 स्मार्टफोन के कोडनेम Motorola Edge Berlin, Motorola Edge Kyoto, और Motorola Edge Pstar हैं। Motorola Edge Berlin स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह Snapdragon 778G चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही Motorola Edge Pstar स्मार्टफोन को Snapdragon 870 या Snapdragon 865 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है।

Motorola Edge Berlin

Motorola के अपकमिंग स्मार्टफोन Moto Edge Berlin को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। Motorola Edge Berlin को यूरोप में लॉन्च किया जाएगा तो वहीं नॉर्थ अमेरिका में यह स्मार्टफोन Motorola Edge Berlin NA वेरिएंट को लॉन्च किया जाएगा। ये दोनों स्मार्टफोन Snapdragon 778G SoC के साथ 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ पेश किए जा सकते हैं। ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किए जा सकते हैं।

Motorola Edge Berlin यूरोपियन मॉडल में 108-मेगापिक्सल S5KHM2 प्राइमरी कैमरा सेंसर, 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस (OmniVision OV16A10), और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो (OV08A10) कैमरा के साथ पेस किया जा सकता है। वहीं नॉर्थ अमेरिका वेरिएंट वाले Moto Edge Berlin में 108-पिक्सल S5KHM2 प्राइमरी कैमरा के साथ 8-मेगापिक्सल Samsung S5K4H7 अल्ट्रावाइड/मैक्रो लेंस, और 2-मेगापिक्सल OmniVision OV02B1B डेप्थ लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इन दोनों फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।

Motorola Edge Pstar

Motorola Edge Pstar स्मार्टफोन का इंटरनल कोडनेम 'Sierra' और पब्लिक कोड नेम 'Pstar' है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर XT2153 है, जिसे ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। मोटोरोला के यह फोन Snapdragon 870 या Snapdragon 865 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही यह फोन X55 5G मॉडेम के साथ पेश किया जाएगा। मोटोरोला का यह फोन 6GB/8GB/12GB RAM ऑप्शन के साथ 256GB तक की स्टोरेज के साथ पेश किए जा सकते हैं। Motorola Edge Pstar स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप Moto Edge Berlin के जैसा हो सकता है। वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो यह 16MP या 32MP का हो सकता है

Motorola Edge Kyoto

Kyoto मॉडल को लेकर कहा गया है कि यह सीरीज़ का सबसे सस्ता फोन होगा। इसमें 108 मेगापिक्सल का S5KHM2 प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का S5K4H7 अल्ट्रावाइड/मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का OV02B1B डेप्थ लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का OV32B सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

Next Story