Begin typing your search...

NoiseFit Halo Smartwatch भारत में हुई लॉन्च, जानें- कीमत और क्या हैं शानदार फीचर्स

बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली नॉइज़फिट वॉच कई कलर ऑप्शन्स के साथ है..!!

NoiseFit Halo Smartwatch भारत में हुई लॉन्च, जानें- कीमत और क्या हैं शानदार फीचर्स
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

NoiseFit Halo Smartwatch Launch Price India: भारतीय पहनने योग्य निर्माता नॉइज़फिट ने अपनी लेटेस्ट वॉच को भारतीय बाजार में उतार दिया है। भारत में नॉइज़फिट हेलो स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया गया है। बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली नॉइज़फिट वॉच कई कलर ऑप्शन्स के साथ है, जिसकी कीमत 5000 रुपये से कम है।

नॉइज़फिट हेलो स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का गोल AMOLED डिस्प्ले है, जो 466×466 पिक्सेल के स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन के साथ है। ये ब्लूटूथ कॉलिंग और 150 से अधिक वॉच फेस के साथ कई हेल्थ सूट और स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है। आइए नॉइज़फिट हेलो स्मार्टवॉच के बारे में विस्तार से जानते हैं।

NoiseFit Halo Smartwatch Price and Availability

भारत में नॉइज़फिट हेलो स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये है। इसकी बिक्री 27 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ये वॉच NoiseFit वेबसाइट और अमेज़न इंडिया के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। स्मार्टवॉच 6 अलग-अलग कलर वैरिएंट- स्टेटमेंट ब्लैक, फेयरी ऑरेंज, क्लासिक ब्लैक, जेट ब्लैक, विंटेज ब्राउन और फॉरेस्ट ग्रीन में आती है।

NoiseFit Halo Smartwatch Specifications

नॉइज़फिट हेलो स्मार्टवॉच में 1.43-इंच ऑलवेज-ऑन AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 466×466 पिक्सल है। स्मार्टवॉच में एक प्रीमियम मैटेलिक बिल्ड है जिसमें तीन स्ट्रैप विकल्प- लेदर, टेक्सचर्ड सिलिकॉन और स्टैंडर्ड सिलिकॉन हैं। ब्लूटूथ-कॉलिंग सपोर्ट वाली ये वॉच फुल चार्जिंग पर 1 दिन तक चल सकती है। जबकि, वियरेबल में इसकी बैटरी लाइफ 7 दिन तक की है।

NoiseFit Halo Smartwatch Features

नॉइज़ की लेटेस्ट स्मार्टवॉच में 150 से अधिक क्लाउड वॉच फेस और कई स्पोर्ट्स मोड और हेल्थ मॉनिटरिंग सेंसर जैसे SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग, और स्लीप मॉनिटरिंग और स्टेप ट्रैकर आदि हैं। इसके अलावा वॉच में IP68-रेटेड जल प्रतिरोध, स्मार्ट टच टेक, नोटिफिकेशन्स, मौसम अपडेट और अन्य जैसी अन्य फीचर्स भी शामिल हैं।

Arun Mishra

About author
Sub-Editor of Special Coverage News
Next Story
Share it