
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- इस दिन लॉन्च होगा...

x
एक और शानदार स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही आपके सामने आने वाला है। जी हा शाओमी कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन MiMIX 2S के लॉन्चिंग की तारीख की घोषणा कर दी है यह स्मार्टफोन एमआई मिक्स 2एस 27 मार्च को लॉन्च होगा।
एक और शानदार स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही आपके सामने आने वाला है। जी हा शाओमी कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन MiMIX 2S के लॉन्चिंग की तारीख की घोषणा कर दी है यह स्मार्टफोन एमआई मिक्स 2एस 27 मार्च को लॉन्च होगा।
एमआई मिक्स 2एस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा।इसकी लॉन्चिंग की जानकारी शाओमी ने चीन की सोशल साईट के जरिये Weibo पर एक फोटो अप लोडिंग के द्वारा पोस्ट की है। इस रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफ़ोन Xiaomi Mi MIX 2S में 5.99 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका आस्पेक्ट Ratio 18:9 होगा।
और इस स्मार्टफोन में 8 GBतक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। इसमें 3400MAH की बैटरी होगी और यह फ़ोन Android ओरियो 8.0 अपडेट के बाद मिलेगा। इस फोन के कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिलेगा और इसका कैमरा Sony IMX363 सेंसर वाला होगा।

SCN Team
Next Story