लाइफ स्टाइल

भारत में जल्द लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड की नई थंडरबर्ड 500X मोटरसाइकिल, जानें खासियत

Vikas Kumar
29 Dec 2017 11:26 AM IST
भारत में जल्द लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड की नई थंडरबर्ड 500X मोटरसाइकिल, जानें खासियत
x
रॉयल एनफील्ड भारत में जल्द ही अपनी नई X सीरिज लांच करेगी। 2018 में रॉयल एनफील्ड अपनी पॉपुलर बुलट Thunderbird 350 का नया वेरिएंट Thunderbird 350X और 500X...

नई दिल्ली : रॉयल एनफील्ड भारत में जल्द ही अपनी नई X सीरिज लांच करेगी। 2018 में रॉयल एनफील्ड अपनी पॉपुलर बुलट Thunderbird 350 का नया वेरिएंट Thunderbird 350X और 500X लॉन्च करने वाली है।

कंपनी इसे नए फीचर्स और नए एक्युपमेंट के साथ लांच करेगी। इसके लिए कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली है। हालांकि, इसके पावर में किसी तरह का चेंज नहीं किया गया है। Thunderbird 500X की सीरीज डुअल कलर टोन के साथ आएगी। ये Classic 350 से काफी मिलती जुलती दिखाई देगी।

इस नए Thunderbird में पावरफुल हेडलाइट प्रोजेक्टर लैम्प होगी जो LED DRL के साथ आएगी। और टेल-लाइट भी LED है। इसके कलर की बात करें तो कंपनी इसे चार कलर वेरिएंट रेड, यलो, ब्लू और व्हाइट में लॉन्च करेगी।

इसका फ्रंट टायर 90/90 - 19 और पीछे का टायर 120/80 - 18 होगा। ये दोनों अलॉय व्हील हैं। फ्रंट टायर में 280mm और बैक टायर में 240mm का डिस्क ब्रेक होंगे। बुलेट में जो कलर फ्यूल टैंक का होगा वही अलॉय व्हील के चारों तरफ भी दिखाई देगा।

फिलहाल अभी इस बुलट के नए फोटो लीक हो गए हैं, लेकिन इसकी कीमत कितनी होगी इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। वैसे, अगर पुरानी Thunderbird 350 की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.57 लाख रुपए थी। और Thunderbird 500 की कीमत 2.03 लाख रुपए थी।

Next Story