तकनीकी

UPSC ESE Exam 2023: यूपीएसई इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 25 जून को होगी परीक्षा

Shiv Kumar Mishra
6 Jun 2023 11:55 AM IST
UPSC ESE Exam 2023: यूपीएसई इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 25 जून को होगी परीक्षा
x
UPSC ESE Exam 2023 How to download UPSC ESE Mains Admit Card 2023

UPSC ESE Mains Admit Card 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएसई ईएसई मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड 2023 मौजूद है. जिन छात्रों को यूपीएसई ईएसई परीक्षा में भाग लेना है, वे अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएसई ईएसई मेंस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य विवरणों को दर्ज करना होगा.

डाउनलोड करने का मौका

उम्मीदवार परीक्षा की तारीख को शाम 4 बजे तक यूपीएससी ईएसई एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी होने पर छात्र इस ईमेल आईडी [email protected] पर मेल भी कर सकते हैं.

25 जून को होगी परीक्षा

यूपीएसई इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 25 जून को किया जाएगा. यह परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जाएगाी. पहले सत्र की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दो सत्र की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. बता दें कि यूपीएसई ईएसई प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी को किया गया था. इस परीक्षा के नतीजे 4 मार्च को जारी किए गए थे. यूपीएसई ईएसई प्रीलिम्स परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देनी होगी. आज यूपीएसई ईएसई मुख्य परीक्षा के लिए ही एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं.

यूपीएसई ईएसई मेंस एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download UPSC ESE Mains Admit Card 2023

सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in जाएं.

होमपेज पर यूपीएसई ईएसई मेंस एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

ऐसा करने के साथ ही यूपीएसई ईएसई मेंस एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर आ जाएगा.

अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एग्जाम डे के लिए संभाल कर रखें.

Next Story