लाइफ स्टाइल

VI: वैलेंटाइन डे पर VI दे रहा है अपने चुनिंदा यूजर्स को मुफ्त 5GB डेटा, साथ ही जीते 5000 का नगद पुरस्कार

Anshika
11 Feb 2023 7:59 PM IST
VI: वैलेंटाइन डे पर VI दे रहा है अपने चुनिंदा यूजर्स को मुफ्त 5GB डेटा, साथ ही जीते 5000 का नगद पुरस्कार
x
Vodafone अपने चुनिंदा यूजर्स को फ्री 5GB डाटा ऑफर कर रहा है। इसके साथ ही वोडाफोन वी ट्यून्स लव कॉन्टेस्ट भी आयोजित कर रहा है। जिसमे विजेता को 5000 रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा।

14 फरवरी यानी कि वैलेंटाइन डे आने ही वाला है और इस दिन को VI उपयोगकर्ताओं के दिन को खास बनाने के लिए वोडाफोन अपने यूजर्स को मुफ्त 5 जीबी डेटा का लाभ प्रदान कर रहा है।

बता दे कि वैलेंटाइन डे पर ये स्पेशल ऑफर केवल वोडाफोन प्रीपेड ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है। फ्री इंटरनेट डेटा के साथ साथ वोडाफोन वी ट्यून्स लव कॉन्टेस्ट को भी आयोजित कर रहा है। जिसमे प्रतियोगिता के विजेता को 5000 रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा।



जाने किसे मिलेगा इस 5 जीबी डेटा का लाभ

आपको बता दे कि वोडाफोन आइडिया के 5 जीबी मुफ्त डेटा का लाभ केवल उन यूजर को मिलेगा जिन्होने 299 रुपये का रिचार्ज कराया है और बिना किसी अतिरिक्त लागत के 28 दिनों की वैधता के साथ ही 5GB अतिरिक्त डेटा की उनको मिलेगा। इसके अलावा जो उपयोगकर्ता अपने नंबर को 299 रुपये से रिचार्ज नहीं करना चाहते हैं, वो 199 रुपये के साथ अपना रिचार्ज कर सकते हैं और 2GB तक इंटरनेट डेटा प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही यह एक्सक्लूसिव ऑफर 14 फरवरी, 2023 तक केवल Vi ऐप पर रीचार्ज करने वाले Vi ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है।

वास्तव में वोडाफोन 299 प्रीपेड प्लान असीमित टॉकटाइम प्रदान करता है। जोकि प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ प्रति दिन 1.5GB डेटा प्रदान करता है। इस पैक की वैधता 28 दिनों की होती है। इसके साथ ही आपको इसमें वीकेंड रोलओवर का विकल्प और पूरी रात बिंज का विकल्प भी मिलता है। साथ ही आप बिना किसी अतिरिक्त लागत के हर महीने 2GB तक का बैकअप डेटा भी प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप उक्त अवधि के दौरान रिचार्ज करते हैं तो मौजूदा डेटा में 5GB का मुफ्त डेटा लाभ भी जोड़ा जाएगा। अगर विशेष रूप से, यदि आप मुफ्त डेटा लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको 14 फरवरी से पहले ही अपना रिचार्ज करना होगा।



5 जीबी इंटरनेट डेटा के अलावा वोफडाफोन विशेष रूप से वीआई यूजर्स के लिए सोशल मीडिया पर एक वीआई संगीत प्रतियोगिता का भी आयोजन कर रहा है। जिसमें यूजर्स को वी ऐप पर हंगामा म्यूजिक में वैलेंटाइन प्लेलिस्ट के एक गाने के अव्यवस्थित बोलों में से सही गाने को चुनने लिए कहा जाएगा। जिसके बाद प्रतिभागियों को हैशटैग #ViLoveTunes के साथ सही उत्तर पर कमेंट करना होगा और प्रत्येक प्रश्न का एक दैनिक भाग्यशाली विजेता 5,000 रुपये के उपहार वाउचर के लिए पात्र होगा।

Next Story