तकनीकी

YouTube से कमाई करना हुआ आसान! अब 500 सब्सक्राइबर वाले यूट्यूब चैनल होंगे मोनेटाइज: छोटे कंटेंट क्रिएटर्स भी कमा सकेंगे पैसा

Arun Mishra
15 Jun 2023 11:14 AM IST
YouTube से कमाई करना हुआ आसान! अब 500 सब्सक्राइबर वाले यूट्यूब चैनल होंगे मोनेटाइज: छोटे कंटेंट क्रिएटर्स भी कमा सकेंगे पैसा
x
यूट्यूब ने अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी में ढील देते हुए नियमों को और सरल कर दिया है.

यूट्यूब ने अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी (YouTube Monetization policy) में ढील देते हुए नियमों को और सरल कर दिया है. यूट्यूबर्स अब कम सब्सक्राइबर्स संख्या के साथ चैनल से कमाई करना शुरू कर सकेंगे. इससे ब्लॉगिंग करने वाले नए लोग जो यूट्यूब को कमाई के सोर्स के रूप में देखते हैं उनको बड़ी राहत मिली है.

दुनियाभर में यूट्यूब सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म (YouTube Largest Video Platform) के रूप में लोकप्रिय माध्यम है. चैनल को मोनेटाइज कर कमाई का ऑप्शन मिलने की वजह से इसकी लोकप्रियता और इस्तेमाल में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. अब यूट्यूब ने अपने क्रिएटर्स की संख्या को और बढ़ाने के लिए मोनेटाइजेशन पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है, जिससे नए क्रिएटर्स को पैसे कमाना अब और आसान हो जाएगा.

यूट्यूब ने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए 1,000 सब्सक्राइबर संख्या, 4,000 घंटे वॉच टाइम और बीते 90 दिनों में 10 मिलियन शॉर्ट व्यूज की बाध्यता को घटा दिया है. नई पॉलिसी के अनुसार यूट्यूब क्रिएटर्स को अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए केवल 500 सब्सक्राइबर्स, 3,000 घंटे का वॉचटाइम और शॉर्ट वीडियोज में 3 मिलियन व्यूज की जरूरत होगी.

अब यूट्यूब क्रिएटर्स जितनी जल्दी नई गाइडलाइन के अनुसार व्यूज, सब्स्क्राइबर्स जुटा सकेंगे उतनी जल्दी उनका चैनल मोनेटाइज हो सकेगा. बता दें कि भारत में बड़ी संख्या में लोग यूट्यूब पर ब्लॉगिंग करते हैं और कॉमेडी वीडियो अपलोड करते हैं. जबकि, बड़ी संख्या में लोगों के लिए यूट्यूब कमाई के मुख्य स्रोत की तरह भी काम करता है.

Next Story