
Archived
तेजस्वी बोले, नीतीश कुमार बलात्कारी और लोकतंत्र का हत्यारा है, मचा हडकम्प
शिव कुमार मिश्र
17 Feb 2018 3:09 PM IST

x
पटना में आज से शुरू हुए तीन दिवसीय राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन के दौरान आरजेडी के विधायकों ने जमकर बवाल मचाया और कार्यक्रम के दौरान नारेबाजी की. नाराज आरजेडी के विधायकों ने सम्मेलन का बीच में ही बहिष्कार कर दिया और निकल गए.
सम्मेलन को संबोधित करते समय उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक टिप्पणी की जहां उन्होंने कहा कि आज के दिन देश के तीन मुख्यमंत्री जेल की हवा खा रहे हैं. बात साफ है, सुशील मोदी का इशारा कहीं ना कहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तरफ था और यह टिप्पणी सुनते ही सम्मेलन में मौजूद आरजेडी के सभी विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम छोड़ कर बाहर आ गए.
सम्मेलन से बाहर निकलने के दौरान आरजेडी के विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील मोदी के विरोध में नारेबाजी भी की और कहा कि नीतीश-सुशील चोर हैं. आरजेडी के विधायकों ने आरोप लगाया कि सुशील मोदी ने राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन जैसे अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को राजनीतिक मंच बना दिया और लालू प्रसाद के खिलाफ टिप्पणी की.
मिडिया से बातचीत करते हुए आरजेडी विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि सुशील मोदी ने राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन जैसे कार्यक्रम को और बिहार को बदनाम किया है, जहां पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. शक्ति सिंह यादव ने कहा कि अगर चर्चा ही करनी है तो सुशील मोदी भाजपा के भ्रष्टाचार की चर्चा करते और बताते कि डायमंड कारोबारी नीरव मोदी देश से 11 हजार करोड़ लेकर कैसे फरार हो गया?
तेजस्वी ने कहा कि सुशील मोदी ने राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में यह क्यों नहीं बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री पर संगीन हत्या का मामला दर्ज है? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक JNU छात्र की थीसिस चुराने के आरोप में सज़ायाफ्ता हैं. बिहार की मंत्रिपरिषद में 75 फ़ीसदी मंत्री दाग़ी हैं. तेजस्वी ने सवाल किया कि सुशील मोदी ने यह क्यों नहीं बताया कि नीतीश के नेतृत्व में बिहार मे रिकॉर्डतोड़ 40 घोटाले हुए है?यह क्यों नहीं बताया की उनकी बहन और उन्होंने सृजन घोटाले में करोड़ों रुपये लिए हैं. अपना काला भ्रष्टाचार छिपाने के लिए सुशील मोदी ने इस मंच का प्रयोग किया.
सुशील मोदी यह भी बता देते कि जनादेश का अपमान व बलात्कार करने वाला एवं लोकतंत्र का हत्यारा भी इसी मंच की शोभा बढ़ा रहा है। शौक़ से बताते कि बिहार के नैतिक भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री पर जघन्य हत्या का संगीन आरोप है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 17, 2018
तेजस्वी के अनुसार सुशील मोदी को संसदीय प्रणाली तार-तार करने के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए. मुख्यमंत्री से मौनी बाबा बने नीतीश कुमार को भी इस घटना पर मुंह खोलना चाहिए कि क्या मजबूरी है कि उन्होंने ऐसे तर्कहीन व्यक्ति को उपमुख्यमंत्री बना रखा है?
तेजस्वी ने कहा कि सुशील मोदी यह भी बता देते कि जनादेश का अपमान व बलात्कार करने वाला एवं लोकतंत्र का हत्यारा भी इसी मंच की शोभा बढ़ा रहा है. शौक़ से बताते कि बिहार के नैतिक भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री पर जघन्य हत्या का संगीन आरोप है.
Next Story




