Begin typing your search...
तेलंगाना में बड़ा हादसा : निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम गिरा, तीन लोगों की मौत 10 घायल
तेलंगाना के मोइनाबाद में निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम गिरने की खबर सामने आई है.

तेलंगाना में बड़ा हादसा सामने आया है. तेलंगाना के मोइनाबाद में निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम गिरने की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन लोगों की मौत हो चुकी है और और 10 लोग घायल हैं.
घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस राहत-बचाव की टीम के साथ पहुंची। घटनास्थल टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
राजेंद्रनगर के डीसीपी जगदेश्वर रेड्डी ने बताया कि “एक निर्माणाधीन निजी इनडोर स्टेडियम के गिरने से 3 की मौत हो गई, लगभग 10 घायल हो गए। एक शव बरामद कर लिया गया है। अधिकारी मलबे से बाकी के शव निकालने की कोशिश कर रहे हैं। घायल मजदूरों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Next Story