Begin typing your search...
योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, यूपी में 10 जिलाधिकारियों के तबादले
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. 14 IPS के ट्रांसफर के बाद अब सरकार ने 10 जिलाधिकारियों के तबादले किये हैं.
उत्तर प्रदेश में कई आईएएस अफसरों के तबादले
➡10 जिलों के डीएम बदले गए
➡नीतीश कुमार अयोध्या के नए डीएम
➡संजय सिंह डीएम फर्रुखाबाद बने
➡सीपी सिंह डीएम बुलंदशहर बने
➡मानवेंद्र सिंह डीएम बरेली बने
➡रविंद्र कुमार डीएम झांसी बने
➡हर्षिता माथुर डीएम कासगंज बनीं
सत्येंद्र कुमार डीएम महाराजगंज बने
➡नेहा प्रकाश डीएम श्रावस्ती बनीं
➡मनोज कुमार डीएम महोबा बने
➡टीके शिबू डीएम सोनभद्र बने
➡अनुज कुमार झा,आंद्रा वामसी प्रतीक्षारत किए गए
➡उज्जवल कुमार भी प्रतीक्षारत किए गए
➡अभिषेक सिंह भी प्रतीक्षारत किए गए।
Next Story