राष्ट्रीय

Patna: Bihar में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, मकसद था मोदी पर निशाना और देश को इस्लामिक स्टेट बनाना?

Special Coverage Desk Editor
14 July 2022 4:16 PM IST
Patna: Bihar में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, मकसद था मोदी पर निशाना और देश को इस्लामिक स्टेट बनाना?
x
Bihar की Patna Police ने PFI से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. दोनों का संबंध PFI से बताए जा रहे हैं. मार्शल आर्ट के नाम पर ये लोग हथियार चलाने की ट्रेनिंग कैंप चला रहे थे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का दौरा भी इनके निशाने पर था.

बिहार की पटना पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इनमें से एक झारखंड पुलिस का रिटायर्ड दरोगा मोहम्मद जलालुद्दीन है जबकि दूसरा अतहर परवेज है जो पटना के गांधी मैदान में हुए बम धमाके का आरोपी मंजर का सगा भाई है. इन दोनों के संबंध PFI से बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किये हैं. ये लोग 2047 तक भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने की योजना पर काम कर रहे थे

आतंकी बनने की ट्रेनिंग

बताया जा रहा है कि दोनों मार्शल आर्ट सिखाने के नाम पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहे थे. दोनों आरोपियों में से एक सिमी का सदस्य रह चुका है. गिरफ्तार दोनों आतंकियों के तार कई देशों से जुड़े होने की बात भी सामने आ रही है . पुलिस का मानना है कि बिहार, केरल, पश्चिम बंगाल समेत राज्यों में आतंकी मुहिम चलाई जा रही है जिससे ये जुड़े हैं.

Next Story