
- Home
- /
- Top Stories
- /
- 7th Pay Commission:...
7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के चेहरे पर आई फिर खुशी 4 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता!

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारी जुलाई छमाही के लिए महंगाई भत्ते का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं बताया जा रहा है कि महंगाई भत्ता 3 से 4% तक बढ़ाया जा सकता है इस समय केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42% बढ़ा दिया गया है जिसके बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है
7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को साल की दूसरी छमाही के मंहगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) का इंतजार है. जबकि, देश के सभी राज्यों में इस समय पहली छमाही के लिए डीए और डीआर में बढ़ोतरी का सिलसिला बरकरार है. राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक राहत देने वाली खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि ओडिशा के बाद अब हरियाणा और तमिलनाडु में भी महंगाई भत्ते में इजाफा कर दिया गया है
ओडिशा ने डीए में किया 4 फीसदी का इजाफा
कुछ समय पहले ओडिशा सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा किया था जिसके बाद अब राज्य सरकार के इस फैसले के बाद अब प्रदेश सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता अब 42% हो गया है जो पहले 39% था . बता दें कि प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के लगभग 7.5 लाख कर्मचारियों ओर पेंशनर्स को फायदा मिलेगा.
इन राज्यों ने भी बढ़ाया महंगाई भत्ता
इस कड़ी में अब हरियाणा सरकार और तमिलनाडु सरकार ने भी महंगाई भत्ता में इजाफा करने का ऐलान कर दिया है इन दोनों राज्य सरकारों के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी की गई है हरियाणा और तमिलनाडु की सरकारों ने डीए में 4% बढ़ा दिया है जो 1 जनवरी 2023 से मूल वेतन के 38 फ़ीसदी की दर से बढ़कर 42% हो गया है.
इतने कर्मचारी को मिलेगा फायदा
वहीं, केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी बेसब्री से जुलाई छमाही के लिए महंगाई भत्ते का इंतजार हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि डीए में 3 से 4 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है. इस समय केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 फीसदी है. बता दें कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत से केंद्र सरकार के लगभग 47.58 लाख कर्मचारी और 69.76 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे.