
- Home
- /
- Top Stories
- /
- 83 Movie Leaked on...
83 Movie Leaked on TamilRockers & Telegram for Free Download: रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण स्टारर 83 को पायरेसी से होगा बड़ा नुकसान?

83 Movie Leaked on TamilRockers & Telegram for Free Download: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 83' आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई. दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव की अगुवाई में भारत ने किस तरह से क्रिकेट विश्वकप में अपनी बड़ी जीत हासिल की, ये फिल्म उस स्टोरी को बखूभी बयां करती है. अब इस फिल्म को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म को पायरेसी साइट तमिलरॉकर्स पर लीक कर दिया गया है. इसी के साथ इसे टेलीग्राम एप पर भी डाउनलोड के लिए अवैध तरीके से मुहैया कराया जा रहा है.
हैरानी कि बता है कि फिल्म के लीक हो जाने के चलते लोग इसे गूगल पर सर्च कर रहे हैं. ऑडियंस इसे '83 Free Download, 83 Full Movie Download, 83 MP4 Download, 83 Download Links, 83 Telegram Links' जैसे कीवर्ड के साथ सर्च कर रहे हैं तथा उसे डाउनलोड करने का प्रयास कर रहे हैं.
गौरतलब है कि पायरेसी फिल्म निर्देशक और निर्माताओं के लिए एक बदु चुनौती बना हुआ है. फिल्म के लीक हो जाने के चलते इसके निर्देशक कबीर खान समेत इसका निर्माण करने वाली रिलायंस एंटरटेनमेंट, फैंटम फिल्म्स और नाडियाडवाला ग्रैंडसन भी चिंतित है क्योंकि पायरेसी के चलते इसकी कलेक्शन पर भी इसका असर पड़ने की संभावना है.